Menu Close

हिन्दू राष्ट्र-स्थापनाका कृति कार्यक्रम निश्‍चित करने हेतु रामनाथी, गोवामें चतुर्थ अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशनका आयोजन !

 भारतभरके छोटे-बडे हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन सम्मिलित होंगे !

hindurashtra-hn1

फोंडा (गोवा) – यहां ११ सेे १७ जून २०१५ की अवधिमें हिन्दू राष्ट्र एवं धर्म के लिए सक्रिय व्यक्तियोंका (धर्माचार्य,संगठनके पदाधिकारी, अधिवक्ता, संपादक, लेखक) चतुर्थ अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन होनेवाला है । इस अधिवेशनका मुख्य ध्येय हिन्दू राष्ट्रकी स्थापना है ।

इस अधिवेशनके लिए अभी तक महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, केरल, अंदमान, ओडिशा, असम, बंगाल, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, देहली, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ, राजस्थान एवं गुजरात राज्योंके हिन्दुत्वनिष्ठोंने पंजीकरण किया है ।

अधिवेशनके आयोजनके लिए धर्मदान करनेकी विनती !

समितिकी ओरसे सूचित किया गया है कि अधिवेशनके लिए सभागृह, निवास, भोजन, प्रदर्शनी, स्थानीय आवागमन इत्यादिके लिए अनुमानित व्यय ३५ लाख रुपए होनेकी संभावना है । धर्मप्रेमी दानवीर इस कार्यके लिए मुक्त हाथोंसे आर्थिक सहायता करें । धनादेश हिन्दू जनजागृति समितिके नामसे स्वीकार किए जाएंगे । अधिक जानकारीके लिए श्री.सुरजित माथुरसे (भ्र.क्र. ०८४५१००६०७४) संपर्क करें ।

 

– श्री. नागेश गाडे, आयोजक, चतुर्थ अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन, गोवा.

संपर्क क्रमांक : ९३२५३ ७९३५७

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *