Menu Close

लव जिहादकी घटनाओंकी ओर गंभीरतासे ध्यान देंगे ! – अकाल तख्तके जत्थेदार ग्यानी गुरुबचन सिंह

माघ कृष्ण पक्ष ४, कलियुग वर्ष ५११५

हिंदू जनजागृति समितिद्वारा सिक्खोंमें ‘लव जिहाद'के संकटके संदर्भमें जागृति करनेकी मांग !

बाएंसे ग्यानी गुरुबचन सिंह, युवा अकाली दलके सचिव श्री. रवि जौरा, श्री. इंद्रजीत सिंह तथा श्री. सुरेश मुंजाल

बाएंसे ग्यानी गुरुबचन सिंह, युवा अकाली दलके सचिव श्री. रवि जौरा, श्री. इंद्रजीत सिंह तथा श्री. सुरेश मुंजाल

अमृतसर – ‘लव जिहाद' के आदेशमें धर्मांधके सिक्ख युवतीसे विवाह करनेपर उसे ७ लाख रुपयोंका पारितोषिक घोषित किया गया है । धर्मांधोंद्वारा विदेशमें भी सिक्ख तथा हिंदु युवतियोंको इस जहरीले पाशमें आकर्षित करनेका प्रयासहो रहा है । इस धोखेके विषयमें सिक्ख संप्रदायमें जागृति करने हेतु ‘न्यू ह्युमन राईट्स ऑर्गेनाइजेशन ऑफ ग्लोबल माइनॉरिटीज' तथा हिंदू जनजागृति समितिके संयुक्त प्रयासोंसे हरिमंदिर साहेब (स्वर्ण मंदिर) अमृतसर स्थित अकाल तख्तके जत्थेदार ग्यानी गुरुबचन सिंहको आवेदन प्रस्तुत किया गया ।

इस अवसरपर ‘न्यू ह्युमन राईट्स ऑर्गेनाइजेशन ऑफ ग्लोबल माइनॉरिटीज’ के महासचिव श्री. इंदरजीत सिंह, ‘युथ अकाली दल बादल' के संयुक्त सचिव श्री. रवि जौरा, ‘हिंदू जनजागृति समिति’ के पंजाब एवं हरियाणा राज्य समन्वयक श्री. सुरेश मुंजाल, श्री. दैवेश रेडकर आदि उपस्थित थे ।

१. श्री. सुरेश मुंजालने जत्थेदारको लव जिहादके विरुद्ध समितिके कार्योंके विषयमें जानकारी दी । श्री. मुंजालने कहा, `इस आदेशके आधापर धर्मांध युवक भारत तथा विदेशमें भी हिंदु तथा सिक्ख युवतियोंका धर्मपरिवर्तन कर रहे हैं । ब्रिटेन स्थित पुलिस  तथा केरलके भूतपूर्व मुख्यमंत्री अच्युतानंदने भी लव जिहादकी सत्यताकी पुष्टि की है । सिक्खोंमें इस विषयकी जागृति करना अत्यंत आवश्यक है ।'

२. श्री. मुंजालने जत्थेदारसे विनती की कि ‘वे अकाल तख्तके माध्यमसे लव जिहादके संदर्भमें सिक्ख संप्रदाय, विशेष कर सिक्ख युवतियोंमें जागृति उत्पन्न करें ।'

३. इसपर जत्थेदार ग्यानी गुरुबचन सिंहने कहा, `लव जिहादके संदर्भमें जागृति हेतु आरंभ प्रयास स्तुत्य हैं ।’ यह विषय हम गंभीरतासे लेनेवाले हैं, सिक्ख समाजमें इस संदर्भमें जागृति करनेका, तथा उन्होंने आवेदनकर्ताओंको उपाययोजना करनेका आश्वासन दिया ।

४. जत्थेदारसे भेंटके पश्चात वृत्तवाहिनियोंके प्रतिनिधियोंको जानकारी देते हुए श्री. मुंजालने कहा, मेरे घरकी बेटी सुरक्षित है ना !' यह विचार छोडकर हमें ‘लव जिहाद' के विरुद्ध आगे आना चाहिए । आज हिंदुओंमें धर्मशिक्षा तथा संगठनके अभावमें ही लव जिहाद फैल रहा है । लव जिहादके बढते प्रभावसे धर्मांतरका संकट भी बढ रहा है । अत: हिंदु तथा सिक्खोंको धर्मशिक्षा लेकर तथा संगठित होकर इसका विरोध करना आवश्यक है ।

५. श्री. इंदरजीत सिंहने कहा, `यह भारतपर धर्मांधोंका सांस्कृतिक आक्रमण है । अत: इस विषयकी जागृति हेतु हिंदू जनजागृति समितिकी सहायतासे हम यह विषय राष्ट्रीय स्तरपर ले जानेवाले हैं । साथ ही भारतके राष्ट्रपति, पंजाब स्थित राजनैतिक व्यक्ति, हिंदु धर्मके महनीय संत तथा शंकराचार्यसे भेंट करनेका नियोजन किया जानेवाला है । '.

६. इस अवसरपर ४ वृत्तवाहिनियोंके तथा ३ वृत्तपत्रोंके प्रतिनिधि उपस्थित थे । उन्हें हिंदी भाषाका लव जिहाद ग्रंथ भेंट दिया गया ।

क्षणचित्र

१. कार्यक्रमका आयोजन पूर्णत: श्री. इंदरजीत सिंह तथा उनके सहकारी श्री. धीरजने किया था । जत्थेदारको विषय बताने हेतु उन्होंने समितिके कार्यकर्ताओंको देहलीसे बुलाया था ।
२. जत्थेदार ग्यानी गुरुबचन सिंहको श्री. सुरेश मुंजाल ने हिंदी भाषाका सनातन पंचांग, मासिक सनातन प्रभात तथा लव जिहाद ग्रंथ भेंट दिया ।
३. पंजाब स्थित ६ प्रमुख नियतकालिकोंने इस विषयके वृत्तको प्रसिद्धि दी ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *