Menu Close

‘मुसलमान जहां भी हैं हथियार उठाने को तैयार रहें’ – इस्लामिक स्टेट नेता अबू बकर अल बगदादी

इस्लामिक स्टेट ने नेता अबू बकर अल बगदादी के नाम से एक ऑडियो संदेश जारी किया है। हालांकि ऑडियो की प्रामाणिकता साबित नहीं हुई है लेकिन अगर ये सही है तो हाल के महीनों में बगदादी का ये पहला ऑडियो संदेश होगा। टेप में मुसलमानों से सीरिया और इराक जाने की अपील की गई है। दोनों मुल्कों के बड़े हिस्से पर आईएस ने कब्जा कर रखा है और उसे खिलाफत का हिस्सा मानता है। यमन में हो रहे संघर्ष का जिक्र इस बात की पुष्टि करता है कि टेप नया है।

कहा गया है: इस्लामिक स्टेट प्रवास न करने का मुसलमानों के पास कोई बहाना नहीं है। उसमें (लड़ाई में) शामिल होना हर मुसलमान का फर्ज है। हम आपसे कह रहे हैं कि या तो हमारे साथ शामिल हों या जहां कहीं भी हों लड़ाई के लिए हथियार उठाएं।” जानकारों का कहना है कि आवाज बगदादी की तरह ही लगती है लेकिन इसकी जांच अभी नहीं हुई है।

बगदादी जीवित है या नहीं ?

हालांकि अमरीकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेनाओं के हवाई हमलों के बाद बगदादी के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है कि वो जीवित है या नहीं। हाल के दिनों में खबरें आ रही थीं कि एक अमरीकी हमले में बगदादी की मौत हो गई है। हालांकि अमरीका ने हमला करने की बात कबूल की लेकिन कहा कि जिस वाहन पर हमला किया गया था उसमें बगदादी के होने का कोई सबूत उसके पास नहीं।

ये संदेश ऐसे समय में आया है जबकि आईएस यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल पल्मीरा के काफी नजदीक पहुंच चुका है। पल्मीरा मध्य पूर्व के प्रमुख पुरास्थलों में से एक है। सीरिया के पुरातत्व मामलों के प्रमुख ने चेतावनी दी है कि यदि संगठन ने पल्मीरा पर कब्जा किया तो वो वहां मौजूद धरोहरों को नष्ट कर देगा।

स्त्रोत : अमर उजाला

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *