माघ कृष्ण पक्ष ४, कलियुग वर्ष ५११५
|
वाशिंगटन : अमेरिका के एक विश्वविद्यालय में आनुवांशिक प्रोद्यौगिकी का उपयोग कर तुलसी के औषधीय गुण बढ़ाने पर शोध किया जा रहा है । शोध से जुड़े वैज्ञानिकों के अनुसार इससे स्तन कैंसर की दवा विकसित की जा सकती है ।
यह शोध भारतीय और अमेरिकी वैज्ञानिकों की एक टीम कर रही है । विश्वविद्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, वेस्टर्न केन्टकी विश्वविद्यालय के प्लांट मॉलिकुलर बायोलाजी के सहायक प्रोफेसर चंद्रकात इमानी और उनके छात्र आनुवंशिक प्रोद्यौगिकी से तुलसी से स्तन कैंसर की दवा पर अनुसंधान कर रहे हैं ।
इमानी कहते हैं, 'तुलसी के पत्तों को पीसने पर जो मिश्रण तैयार होगा उसे 'इयूजिनोल' कहा जाता है । उसे एक प्लेट पर रखी रसोली कोशिकाओं पर लगाने से कोशिकाओं के विकास को रोका जा सकता है ।' इमानी ने दावा किया कि इससे पहले भी इसकी प्रमाणिकता के कई प्रमाण मिल चुकें है । यह कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों की दवा साबित हो सकती है ।
स्त्रोत : आज तक