Menu Close

धर्मपर होनेवाले आधातोंको रोकनेकेलिए हिंदुओंका संगठित होना अति आवश्यक !

माघ कृष्ण पक्ष ४, कलियुग वर्ष ५११५

हिंदू टाइगर्स संगठन वर्धापनदिवस कार्यक्रम


 पिलीव-सोलापुर (महाराष्ट्र) : आज हिंदुबहुसंख्य अपने देशमें हिंदुओंपर विविध प्रकारके आघात हो रहे हैं । हिंदुओंको समाप्त करनेके षडयंत्र रचे जा रहे हैं । ऐसे इस सांप्रतकालमें हिंदुओंको संगठित होनेकी बहुत आवश्यकता है, हिंदू जनजागृति समितिकी श्रीमती अलका योगेश वनमारेने ऐसा प्रतिपादन किया । अभी पिलीवमें हिंदू टाइगर्स नामक संगठनका वर्धापनदिवस कार्यक्रम उत्साहपूर्ण वातावरणमें संपन्न हुआ । उस कार्यक्रममें वे अपना वक्तव्य दे रही थीं । मकर संक्रांतिके शुभ अवसरपर पिलीवमें वर्धापन दिवसके कार्यक्रमका उद्घाटन हिंदू जनजागृति समितिकी श्रीमती अलका योगेश वनमारे एवं श्री योगेश वनमारेके करमलोंसे हुआ ।

कार्यक्रमका उद्घाटन छत्रपति शिवाजी महाराजकी प्रतिमा पूजन एवं माल्यार्पण कर किया गया । सनातन संस्था, श्रीपुरके श्री अनिल डहाळे एवं अकलूजके श्रीपाद अरगडे, उसी प्रकार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघके तालुका सहकार्य वाहक श्री देशपांडे के करकमलोंद्वारा भी नारियलका अर्पण किया गया । हां हिंदु ही , हमारा आपका क्या संबंध , जय भवानी जय शिवाजी के नारोंसे 

संपूर्ण वातावरण हिंदुमय हो गया था ।  

समितिकी ओरसे श्री योगेश वनमारेने उपस्थित जनसमुदायको धर्मपर बढते हुए आक्रमणोंके विषयमें संबोधित कर उस विषयमें ध्वनिचित्रचकतियां दिखाइं । सभी हिंदु युवक कार्यक्रमके विषयमें लगभग डेढ घंटेतक ध्यानपूर्वक भाषण सुनते रहे थे । हिंदू धर्मके रक्षणार्थ अंतिम श्वासतक संघर्ष करते रहेंगे, हिंदू टाइगर्सके कार्यकर्ताओंने ऐसी प्रतिज्ञा की ।

क्षणचित्र 

* कार्यक्रम संपन्न होनेपर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघके तालुका कार्यवाहक श्री मसलेकरजी ने ‘भारत आमुचा महान’ यह मराठी शौर्यगान प्रस्तुत किया ।

* सभी युवकोंने अन्य तरुणोंमें `जागो हिंदू’ यह लघुसंदेश जागृतिका संचार करने हेतु, प्रेषित करनेके लिए, स्वयंके भ्रमणभाष क्रमांक दिए ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *