माघ कृष्ण पक्ष ४, कलियुग वर्ष ५११५
रामनाथ (अलीबाग, महाराष्ट्र) (वार्ता.) – २ जनवरीसे मोर्बाके पशुवधगृहके विरोधमें जारी (आरंभ) रहनेवाली जनजागृतिका परिणाम २० जनवरीको यहांके जनपदाधिकारी कार्यालयपर निकाले गए मोर्चेके स्वरूपमें दिखाई देगा । इस संदर्भमें रायगड बंदकी पुकारको अधिकांश लोगोंने प्रतिसाद दिया है; परंतु इसमें अत्यावश्यक सुविधाओंको हटा दिया गया है । २० जनवरीको यहांके कच्छी भवनसे इस विशाल मोर्चेका आरंभ होगा । आगे मोर्चेका रूपांतर सभामें होगा । मोर्चेके आयोजनकी सिद्धता पूरी हो गई है तथा स्थान-स्थानपर दिशादर्शनके लिए ‘मैं गोरक्षक’, ऐसी टोपी परिधान किए स्वयंसेवक नियुक्त किए गए हैं । मोर्बा पशुवधगृह हटाव संघर्ष समितिके श्री. अनिल चोपडाने अधिकाधिक लोगोंको इस मोर्चेमें उपस्थित रहकर अपनी संगठित शक्ति दिखानेका आवाहन किया है ।
मोर्बा पशुवधगृह हटाव संघर्ष समितिके आंदोलनको सनातन संस्था एवं हिंदू जनजागृति समितिद्वारा समर्थन !
जैन मुनि पू. विनम्रसागरजी महाराजको (दार्इं ओर)
रामनाथ (अलिबाग) – मोर्बा पशुवधगृह हटाव संघर्ष समितिद्वारा २० जनवरीको वैधानिक मार्गसे निकाले जानेवाले मोर्चेको सनातन संस्था तथा हिंदू जनजागृति समितिने अपना समर्थन दर्शाया है । १८ जनवरीको वैसा अधिकृत पत्र सनातन संस्थाके प्रवक्ता श्री. आनंद जाखोटिया एवं हिंदू जनजागृति समितिके श्री. राजेंद्र धलपेने जैनमुनि पू. विनम्रसागरजी महाराजको दिया ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात