माघ कृष्ण पक्ष ५, कलियुग वर्ष ५११५
|
श्रीनगर – दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड में सुरक्षाबलों ने सोमवार को एक भीषण मुठभेड़ में एक स्थानीय आतंकी को मार गिराया। फिलहाल,उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह पुलिस और आरआर के जवानों ने एक विशेष सूचना के आधार पर काजीगुंड के पास स्थित शमसपोरा गांव में तलाशी अभियान चलाया। सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि गांव में दो से तीन आतंकी छिपे हैं।
जवानों ने गांव में आतंकियों के संभावित ठिकाने की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया। आतंकियों ने जैसे ही जवानों को अपने ठिकाने की तरफ आते देखा, उन्होंने वहां से भागने का प्रयास करते हुए गोली चलाई। जवानों ने खुद को आतंकियों की फायरिंग से बचाते हुए उन्हें मुठभेड़ में उलझा लिया। इस दौरान आतंकियों ने एक मकान में पनाह ले ली।
सुबह आठ बजे शुरु हुई इस मुठभेड़ में करीब तीन घंटे बाद एक आतंकी मारा गया। उसकी पहचान जावेद सलफी के रुप में हुई है। इस दौरान आतंकी ठिकाना बना मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया है।
स्त्रोत : जागरण