कोल्हापुर में संपन्न हुए आंदोलन में विषय प्रस्तुत करते हुए अधिवक्ता रणजीत सिंह घाटगे
कोल्हापुर (महाराष्ट्र) – अधिवक्ता रणजीत सिंह घाटगे ने यह मांग की है, कि ‘अश्लीलता का विकृत स्वरूप सामने आने पर समस्या उत्पन्न होती है और उस समय स्त्री स्वतंत्रता की अपेक्षा स्त्री सुरक्षा की समस्या प्रबल होती है । सनी लिओन के जालस्थल पर इसी प्रकार की अश्लीलता प्रदर्शित की जा रही है । उस पर कोई भी नियंत्रण नहीं रह गया है; इसलिए समाज की अत्यधिक हानि हो रही है । अतः इस जालस्थल पर पाबंदी लगाने हेतु सभी को प्रयास करना आवश्यक है । यह विकृति भारतीय संस्कृति के लिए मारक है । स्त्री को प्राप्त स्वतंत्रता का स्वैराचार न हो, इसलिए उसके जालस्थल पर त्वरित पाबंदी लगाएं ।’ छत्रपति शिवाजी महाराज प्रतिमा चौक पर १७ मई को संपन्न राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन में उन्होंने ये मनोगत व्यक्त किए थे । उस समय हिन्दू महासभा के राज्य उपाध्यक्ष श्री. संजय कुलकर्णी ने बताया, कि ‘शासन यदि बलपूर्वक हिन्दू मंदिरों का सुवर्ण अपने अधिकार में लेगा, तो हम इसे सह नहीं सकेंगे । हाथ में शस्त्र धारण करेंगे !’ उस समय हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. राजन बुणगे, श्री. मधुकर नाजरे, श्रीमती सुरेखा काकडे, श्रीमती अनिता बुणगे ने भी अपने मनोगत व्यक्त किए ।
उस अवसर पर शिवसेना के श्री. किशोर घाटगे, स्वाध्याय परिवार के श्री. पुरुषोत्तम पटेल, हिन्दू एकता आंदोलन के श्री. शिवाजीराव ससे, हिन्दू महासभा के सर्वश्री राजेश मेटे, राजेंद्र शिंदे, हिन्दू जनजागृति समिति के आधुनिक वैद्य मानसिंह शिंदे, प्रीतम पवार, सुधाकर सुतार, प्रताप कुलकर्णी, प.पू. तोडकर महाराज के भक्त श्री. सुहास लोकरे, सनातन संस्था के श्री. अविनाश पोयेकर, रणरागिनी शाखा की श्रीमती अनिता बुणगे, श्रीमती मृणाल तावडे के साथ ३० से अधिक लोग उपस्थित थे ।
क्षणिकाएं
आंदोलन में १० वर्ष की एक मूक लडकी साqम्मलित हुई थी, साथ ही कार्यक्रम के पश्चात साहित्य स्थान पर रखने में उसने कार्यकर्ताओं की सहायता भी की । आंदोलन के पश्चात छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को नमस्कार कर वह चली गई ।
कोल्हापुर में संपन्न हुए आंदोलन में विषय प्रस्तुत करते हुए अधिवक्ता रणजीत सिंह घाटगे
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात