Menu Close

‘देवज् कॉस्ट्यूम्स’ ने ‘टी-शर्ट’ के माध्यम से किया हिन्दू देवताआें का अपमान

‘फोरम फॉर हिन्दू अवेकिनिंग’ के विरोध करनेपर भी उत्तर नहीं !

अन्य पंथियोंके श्रद्धास्थानोंका अनादर होनेके समाचार कभी सुनने को नहीं मिलते । हिंदू असंगठित हैं, इसलिए उनके देवताआेंका अनादर होता है । इसलिए हिंदूओ संगठित होकर विरोध करो ।

देवज् कॉस्ट्यूम्स (Devs Costume)’ नामक आस्थापन, अपनी दुकान तथा जालस्थल अर्थात ऑन-लाइन-शॉप के माध्यम से ‘टी-शर्ट’ की बिक्री कर रहा है । इन ‘टी-शर्टस’ पर श्रीगणेश और श्रीकृष्ण के चित्र छापे गए हैं । https://www.devs.com.au/casual-wear-men.html इस लिंक पर यह टी-शर्ट्स बिक्री के लिए रखे है ।

साथ ही ‘‘ॐ’’ का चिन्ह भी छापा गया है । अमरीका स्थित हिंदुत्ववादी संगठन फोरम फॉर हिन्दू अवेकिनिंग ने छे मई को ‘देवज् कॉस्ट्यूम्स’ को पत्र भेज कर यह अनादर रोकने की मांग की थी । साथ ही हिन्दुआें के श्रद्धास्थानों का अनादर करनेवाली ‘टी-शर्टस्’ उनके जालस्थल से हटाने की मांग की थी । परंतु अभी तक इस आस्थापन की ओर से उन्हें कोई उत्तर प्राप्त नहीं हुआ है ।

फोरम फॉर हिन्दू अवेकिनिंग ने अपने जालस्थल पर ये निषेध पत्र प्रकाशित किया है ।

धर्माभिमानी हिन्दू इस इमेल पते पर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं ।
[email protected]
Tel : (07) 5441 4567 (for outside Australia +61 7- 5441- 4567)

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *