हिन्दुओ, देवताओं का अनादर करनेवाले उत्पादनों का बहिष्कार कर हिन्दू एकता का दर्शन करें !
मुंबई – ‘गणेश पापड’ आस्थापन के पृथक पापड उत्पादन के वेष्टनों द्वारा श्री गणेश का अनादर हो रहा है । यह बात हिन्दू धर्मप्रेमियों के निदर्शन में आई । अनादर की यह सूचना उन्होंने हिन्दू जनजागृति समिति को भी दी । पापडों के वेष्टन पर श्री गणेश का छायाचित्र मुद्रित किया गया है । किंतु उपयोग के पश्चात यह छायाचित्र कूडेदान में फेंका जाता है; इससे श्री गणेश का अनादर होता है । अतः हाल ही में हिन्दू जनजागृति समिति ने ‘गणेश पापड’ आस्थापन के व्यवस्थापन को पत्र भेजकर उनके उत्पादनों पर मुद्रित श्री गणेश का छायाचित्र हटाने की मांग की है ।
पापड के वेष्टन पर श्री गणेश का छायाचित्र
इस पत्र में उन्होंने यह प्रस्तुत किया है, कि श्री गणेश हिन्दुओं के उपास्य देवता हैं । घरों तथा मंदिरों में श्री गणेश की पूजा की जाती है । पापडों के वेष्टन पर श्री गणेश का छायाचित्र मुद्रित करना अनुचित है; क्योंकि उत्पादनों के उपयोग के पश्चात उसके वेष्टन कूडेदान में फेंके जाते हैं । इससे हिन्दू देवताओं का अनादर होता है । साथ ही हिन्दुओं की धार्मिक भावना आहत होती है ।
धर्माभिमानी हिन्दू इस दूरभाष क्रमांक पर तथा इमेल पते पर अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं
दूरभाष क्रमांक : ०२२ २८० ७३०७९; ०२२ २८० ७२३९२; ०२२ २८० ८०३१२
इमेल पता : [email protected]