Menu Close

हिंदू जनजागृति समितिद्वारा राष्ट्रध्वजका अनादर रोकें अभियान ले रहा है जोर !

माघ कृष्ण पक्ष षष्ठी, कलियुग वर्ष ५११५

बेलगांवमें जनपद अधिकारियोंको हिंदु संगठनद्वारा निवेदन !

बेलगांव (कर्नाटक) : यहांके हिंदु संगठनोंके प्रमुखोंकी उपस्थितिमें माननीय जनपद अधिकारियोंको २६ जनवरीके दिन राष्ट्रध्वज तथा राष्ट्र चिह्नोंका अनादर रोकनेके लिए निवेदन प्रस्तुत किया गया । उस समय हिंदु राष्ट्र सेनाके श्री. रवि कोकितकर, सामाजिक कार्यकर्ता श्री. मगनलाल पटेल तथा अन्य हिंदुनिष्ठ उपस्थित थे ।

 

ठाणे जनपदमें जनपद अधिकारी, महापौर, तहसीलदार तथा पुलिसको निवेदन प्रस्तुत !


जनपद अधिकारी श्री. पी. वेलरासुको निवेदन देते हुए हिंदुनिष्ठ

ठाणे (महाराष्ट्र) स्थित जनपद अधिकारी श्री. पी. वेलरासु, भिवंडीकी महापौर श्रीमती प्रतिभा पाटिल, कल्याणकी महापौर श्रीमती कल्याणी पाटिल, साथ ही ठाणे, डोंबिवली, मुंब्रा, कळवा, भिवंडी, बदलापुर, अंबरनाथमें पुलिस तथा तहसीलदार एवं पाठशालाओंमें निवेदन प्रस्तुत किया गया । निवेदन देते समय हिंदु महासभाके श्री. राकेश हिंदुस्थानी, भाजपाके कल्याण शहर उपाध्यक्ष डॉ. उपेंद्र डहाके, शेलार गांवके शिवसेना शाखा प्रमुख श्री. रमेश गायकवाड, योगवेदांत समितिके श्री. शंकर भगत, बजरंग दलके श्री. शशिकांत देसाईकर, हिंदु धर्माभिमानी श्री. किशोर कोंडलेकर, श्री. स्वप्निल जागुष्टे, श्री. सत्यम नागभीडकर, श्री. राकेश सरोज, श्री. रूपेश पुण्यार्थी, श्री. रवींद्र हडके आदि हिंदुनिष्ठ उपस्थित थे ।

 

कागल-कोल्हापुर (महाराष्ट्र) यहां हिंदू जनजागृति समितिके शिष्टमंडलद्वारा तहसीलदार, पुलिस तथा महविद्यालयको निवेदन प्रस्तुत

कागल – यहांके तहसीलदार, पुलिस, पाठशाला तथा महाविद्यालयमें हिंदू जनजागृति समितिद्वारा निवेदन प्रस्तुत किया गया । तहसीलदार श्री. शांताराम सांगडेने राष्ट्रध्वजका अनादर रोकने हेतु उचित कार्रवाई करनेका आश्वासन दिया । साथ ही पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत शिंदेको भी निवेदन प्रस्तुत किया गया । तदुपरांत शिंदेने गोपनीय शाखाके पुलिस हवलदार प्रशांतको प्लास्टिक तथा कागदके राष्ट्रध्वजका विक्रय करनेवाले दुकानदार तथा फेरीवाले यदि निदर्शनमें आएं, तो उनपर कार्रवाई करनेके आदेश दिए । साथ ही यह भी बताया, २५ तथा २६ जनवरीको विशेष पहरा पथक नियुक्त कर राष्ट्रध्वजका अनादर न हो, इसलिए प्रयास किए जाएंगे । राष्ट्रध्वजका आदर करनेके संदर्भमें डी.आ. मोने महाविद्यालय, श्रीमंत जयसिंगराव घाटगे हाईस्कूल, श्री शाहू हाईस्कूल, जुनियर महाविद्यालय, विद्यादेवी घाटगे बाल मंदिर, यलगुडका कन्या विद्यामंदिर, कुमार विद्यामंदिर, यलगुड हाईस्कूल, हुपरीके वेंकटेश एज्युकेशन सोसाइटीके मुख्याध्यापक तथा प्राचार्योंको निवेदन प्रस्तुत किया गया ।

 

पुलिस उपायुक्त शहाजी उमपको राष्ट्रध्वजका अनादर रोकनेके संदर्भमें निवेदन प्रस्तुत !


शहाजी उमपको निवेदन देते हुए राष्ट्रप्रेमी नागरिक

पिंपरी-पुणे (महाराष्ट्र) : हिंदू जनजागृति समिति तथा योग वेदांत समितिद्वारा यहांके परिमंडल ३ के पुलिस उपायुक्त शहाजी उमपको निवेदन प्रस्तुत किया गया । उस समय श्री. रघुनाथ ढोबळे, श्री. शैलेश येवले उपस्थित थे । शहाजी उमपने अपना मत व्यक्त करते समय बताया कि प्लास्टिकके ध्वजकी निर्मिति अल्प हुई है, इसलिए राष्ट्रध्वजके अनादरकी मात्रा भी अल्प हुई है । (प्लास्टिकके राष्ट्रध्वजके अनादरकी मात्रा अल्प हो जानेके संदर्भमें अल्पसंतुष्टता नहीं चाहिए, अपितु राष्ट्रीय प्रतीकोंका अनादर बिलकुल न हो, ऐसी परिस्थिति उत्पन्न करनेके प्रयास होने चाहिए ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात) प्लास्टिकके राष्ट्रध्वजोंके विक्रयके साथ दुकानमें राष्ट्रध्वज उलटे लटकानेके प्रकरण होते हैं, एक प्रकारसे यह भी  राष्ट्रध्वजका अनादर ही है, यह बात कार्यकर्ताओंद्वारा निदर्शनमें लानेके पश्चात उमपने यह भी आश्वासन दिया कि इस बातकी ओर भी ध्यान देंगे ।

 

मालशिरस तथा अकलुजमें निवेदन प्रस्तुत ! 

मालशिरस एवं अकलुज (सोलापुर, महाराष्ट्र) : मालशिरसमें मा. निवासी तहसीलदार श्री. भंडारे, साथ ही पुलिस निरीक्षक श्री. इंगळेको निवेदन प्रस्तुत किया गया । साथ ही अकलुजके पुलिस निरीक्षक श्री. साळोखेको निवेदन प्रस्तुत किया गया ।

 

नागपुरमें जनपद अधिकारी तथा पुलिस आयुक्तोंको निवेदन

नागपुर (महाराष्ट्र) : यहां मा. निवासी जनपद अधिकारी श्री. प्रमोद महाजन, पुलिस आयुक्त श्री. के.के. पाठक तथा पुलिस अधीक्षक, नागपुर ग्रामीणके श्री. मनोज शर्माको निवेदन प्रस्तुत किया गया । जनपद अधिकारियोंद्वारा निवेदनको सकारात्मक प्रतिसाद प्राप्त हुआ । उस समय समितिके श्री. दिलीप पागनीस, सुभाष झंवर, अंकुश चौधरी तथा राहुल चव्हाण उपस्थित थे ।

 

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *