माघ कृष्ण पक्ष षष्ठी, कलियुग वर्ष ५११५
|
नई दिल्ली – राहुल गांधी को चुनाव की कमान सौंपने के साथ ही कांग्रेस ने वोट बटोरने की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी ने एक बार फिर आरक्षण कार्ड पर दांव खेलने का मन बनाया है। इसके तहत प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में पिछड़ों को आरक्षण और प्राइवेट स्कूलों में उनके एडमिशन के लिए कोटा सिस्टम लाए जाने की बात की जा रही है।
अंग्रेजी अखबार द इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के अनुसार, कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में अनुसूचित जातियों और जन जातियों के लिए प्राइवेट नौकरियों में आरक्षण का प्रावधान होगा। यह आरक्षण उन कंपनियों में होगा जिनमें १०० करोड़ रुपये के निवेश के साथ ही कम से कम १,००० कर्मचारी काम कर रहे होंगे।
वहीं, प्राइवेट स्कूलों में पहली क्लास में दाखिले के लिए भी आरक्षण और मैट्रिक तक मुफ्त शिक्षा और हर ग्रेजुएट को २५,००० रुपये का वाउचर मिलेगा।
चुनावी घोषणा पत्र तैयार करने में जुटे पार्टी के दो बड़े नेताओं के मुताबिक घोषणा पत्र पर राहुल गांधी की छाप दिखाई देगी, क्योंकि वह खुद इसमें दिलचस्पी ले रहे हैं।
गौरतलब है कि किसी समय अनुसूचित जातियां और जन जातियां कांग्रेस के लिए वोट बैंक हुआ करती थीं, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से वह पार्टी से दूर हो गए। ऐसे में पार्टी एक बार फिर उन्हें पास लाने के लिए दांव लगा रही है। खबर है कि पार्टी ने इसके लिए सभी राज्यों के कांग्रेस नेताओं, सांसदों और विधायकों तक से सलाह ली है।
स्त्रोत : आज तक