माघ कृष्ण पक्ष षष्ठी, कलियुग वर्ष ५११५
|
हर साल होने वाली धार्मिक अमरनाथ यात्रा इस वर्ष २८ जून से शुरू होकर १० अगस्त तक ४४ दिनों तक चलेगी | तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस बार यात्रा को ४४ दिनों का कर दिया गया है | श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की सोमवार को हुई २६ वीं बैठक में इसका निर्णय लिया गया | जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल एवं श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष एन. एन. वोहरा की अध्यक्षता में यह बैठक हुई |
इस वर्ष की यात्रा के दौरान बोर्ड अपनी उप समिति द्वारा तय दृष्टिकोण पर भरोसा करेगा | उप समिति के अध्यक्ष श्री श्री रविशंकर हैं |
श्राइन बोर्ड ने जुलाई, २०११ में इस उपसमिति को गठित किया था । इस उपसमिति को भविष्य की यात्राओं के लिए यात्रा की समयावधि एवं यात्रा का कार्यक्रम तय करने के उद्देश्य से गठित किया गया है |
इस वर्ष २८ जून से शुरू होने वाली इस यात्रा का समापन हिंदू कैलेंडर के अनुसार, रक्षा बंधन की पुण्य तिथि, १० अगस्त को होगा |
स्त्रोत : आज तक