Menu Close

हिंदुसंघटनका आविष्कार : भारतमें आए सर्व शरणार्थियोंको त्वरित भारतकी नागरिकता तथा पुनर्वसनकी स

माघ कृष्ण पक्ष षष्ठी, कलियुग वर्ष ५११५

एकमतसे सर्व हिंदु संगठनोंकी मांगें

मूर्तिजापुरमें उपविभागीय अधिकारीको निवेदन !

मूर्तिजापुर, अकोला (महाराष्ट्र) : यहांके उपविभागीय अधिकारीको निवेदन प्रस्तुत किया गया । उस समय समितिके श्री. किरण दुसे, भारतीय जनता दलके जनपद अध्यक्ष श्री.चंद्रकांत तिवारी, शिवसेनाके उपतहसील प्रमुख श्री.बंडु लांडे, वेद पुरोहित संघके प्रमुख श्री. अमित शास्त्री कंजरकरके साथ २० जन उपस्थित थे ।

राष्ट्रीय हिंदु आंदोलनके माध्यमसे पंढरपुरमें धरणा आंदोलन


प्रांताधिकारीको निवेदन प्रस्तुत करते हुए धर्माभिमानी

पंढरपुर-सोलापुर (महाराष्ट्र) : इसी मांगके लिए शिवाजी चौकमें दोपहर ४ से सायंकालके ६ बजेतक आंदोलन किया गया । उस समय हिंदू जनजागृति समितिके सर्वश्री शशिशेखर पाटिल, डॉ. श्रीपाद पेठकर, ह.भ.प. अनिल महाराज बडवे, विश्व हिंदु परिषदके रवींद्र साळेसर, सुनील आधटराव, परशुराम युवा मंचके अध्यक्ष श्रीराम बडवे, चंद्रोदय तरुण मंडलके अमोल पुजारी, विशाल हुक्केरी, रा.स्व. संघके बाळकृष्ण उपाध्यायके साथ बहुसंख्य हिंदु उपस्थित थे । बहुसंख्य हिंदु बंधुओंने इस संदर्भकी जानकारी प्राप्त कर शासनको प्रस्तुत किए जानेवाले निवेदनपर अपने आप ही हस्ताक्षर किए तथा शासनके इस कृत्यका निषेध पंजीकृत किया । शासनका निषेध करनेवाले फलक लोगोंका ध्यान आकर्षित कर रहे थे । उस समय शासनके विरोधमें घोषणाएं भी की गर्इं । आज पंढरपुर प्रांताधिकारीको उपर्युक्त संदर्भमें निवेदन प्रस्तुत किया गया । प्रांताधिकारीकी ओरसे शिरस्तेदार श्री. विलास महाजनने निवेदन स्वीकार किया । उस समय धर्माभिमानी हिंदु उपस्थित थे ।

कागल-कोल्हापुर (महाराष्ट्र)में तहसीलदार, पुलिस तथा महाविद्यालयको निवेदन प्रस्तुत

कागल – पाक तथा बांग्लादेशसे आए शरणार्थी हिंदुओंको त्वरित भारतकी नागरिकता तथा पुनर्वसनकी सर्व सुविधाएं प्राप्त होनी चाहिए, इस मांगके लिए यहांके तहसीलदार, पुलिस, पाठशाला तथा महाविद्यालयमें हिंदू जनजागृति समितिद्वारा निवेदन प्रस्तुत किया गया । उस समय पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत शिंदेको भी निवेदन प्रस्तुत किया गया । उस समय शिवसेना उपतहसील प्रमुख सर्वश्री शिवगोंडा पाटिल, नगरप्रमुख किरण कुलकर्णी, शाखाप्रमुख प्रवीण माळी, सात्मप्पा पाटिल, श्रीशिवप्रतिष्ठानके राजेंद्र भोजे, शिवसेना जनपद उपसंगठक श्रीमती विद्या गिरी आदि उपस्थित थे ।

यवतमालमें उपजनपद अधिकारी साहेबको निवेदन प्रस्तुत


उपजनपद अधिकारी साहेबको निवेदन प्रस्तुत करते हुए धर्माभिमानी

यवतमाल (महाराष्ट्र) : भारतमें आए सर्व शरणार्थी हिंदुओंको भारतकी नागरिकता, साथ ही पुनर्वसनकी सर्व सुविधाएं प्राप्त हों, इसलिए मा. राष्ट्रपति साहब, भारत शासन उपजनपद अधिकारी साहेबके माध्यमसे निवेदन प्रस्तुत किया गया । उस समय श्रीराम जन्मोत्सव समितिके श्री. मनोज औदार्य, साथ ही हिंदू जनजागृति समितिके सर्वश्री प्रा. अनंत अट्रावलकर, दत्ताभाऊ बाचलकर, मंगेश खांदेल, दत्तात्रय फोकमारे, प्रशांत सोळंके, प्रज्वल अर्धापुरकर तथा सनातन संस्थाके श्री. पिल्लेवार, श्रीमती घोंगडे, श्रीमती ज्योति अर्धापुरकर आदि उपस्थित थे ।

वणी (यवतमाल) में धरणा आंदोलन

वणी (यवतमाल) : यहां भी धरणा आंदोलन आयोजित किया गया । उस समय शिवसेना, मनसे, श्री रविशंकर संप्रदाय, योग वेदांत समिति, आर्य वैश्य समाज, महिला उत्थान समिति, सनातन संस्था, हिंदू जनजागृति समिति आदि संगठन सम्मिलित हुए थे । आंदोलनके समय तहसीलदार श्री. संतोष शिंदेको निवेदन प्रस्तुत किया गया । आंदोलनके लिए ३५ धर्माभिमानी उपस्थित थे ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *