Menu Close

गोमांस खाने वाले पाकिस्तान जाएं : मुख्तार अब्बास नकवी

  • साहसपूर्वक गोमांस खानेवालों को फटकारानेवाले मुख्तार अब्बास नकवी का अभिनंदन !

  • भाजपा के किसी भी हिंदू नेता ने अबतक यह कहने का साहस नहीं किया । वे आगे कभी ऐसा कर पाएंगे ऐसी हिंदूंआें को आशा नहीं । मुख्तार नकवी के इस वक्तव्य के उपरांत क्या अब तो भाजपा गोवासहित पूरे देश में गोमांस पर प्रतिबंध लगाने का सोचेगी ? – सम्पादक, हिन्दू जनजागृति समिति

नई दिल्ली – केंद्र सरकार में संसदीय मामलों के राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि गोमांस खाने वालों और उसका समर्थन करने वालों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए।  एक न्यूज चैनल के टॉक शो में नकवी ने यह बात कही।

उन्होंने कहा, ‘यह कोई नफे-नुकसान का मामला नहीं है, यह शुद्ध रूप से आस्था का मामला है और हिंदुओं के लिए यह बेहद संवेदनशील है।’ इस विषय पर आगे बोलते हुए नकवी ने कहा कि जो गोमांस खाए बिना मर रहे हैं, उन्हें पाकिस्तान या अरब के किसी मुल्क में चले जाना चाहिए, जहां उन्हें यह उपलब्ध हो सके। उन्होंने आगे इस बात को भी जोड़ा कि मुस्लिम भी गोमांस के खिलाफ हैं।

टॉक शो में ही बैठे एआईएमआईएम चीफ सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने नकवी के बयान का विरोध किया और उनसे पूछा कि अगर ऐसा है तो वह गोवा, केरल और जम्मू कश्मीर में गोमांस पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगाते, जहां काफी तादाद में यह खाया जाता है।

टॉक शो अल्पसंख्यकों के विकास के मुद्दों को लेकर था, जिसमें नकवी ने कहा कि मोदी सरकार अल्पसंख्यकों में गरीबी को खत्म करने के लिए कई अहम कदम उठा चुकी है।

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *