Menu Close

ब्रिटेन में बाल यौन उत्पीडन की जांच के घेरे में ७६ राजनेता

लंदन – ब्रिटेन में बाल यौन उत्पीड़न मामलों की जांच के घेरे में ७६ राजनेता भी संदिग्ध पाए गए हैं। बुधवार को यह खुलासा ब्रिटिश पुलिस ने किया। उसके अनुसार, ऐसे मामलों की जांच के दौरान उसे ७६ राजनेताओं सहित २६१ हस्तियों की संलिप्तता पता चली है। बीबीसी के पूर्व प्रस्तोता जिमी सेविले द्वारा बच्चों के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आने के बाद देश में ऐसी शिकायतों की बाढ़ आ गई थी। इसके बाद स्थानीय पुलिस की जांच की समीक्षा में कुल १४३३ संदिग्धों का पता चला। ये सभी पुरुष हैं। इन सभी ने स्कूलों, अस्पतालों या फिर महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर ये कथित अपराध किए हैं। इन संदिग्धों में विभिन्न क्षेत्रों की २६१ हस्तियां हैं। इनमें टेलीविजन, फिल्म या रेडियो की दुनिया से जुड़े १३५, स्थानीय से राष्ट्रीय स्तर तक के ७६ राजनेता, संगीत उद्योग के ४३ और खेल की दुनिया से जुड़े सात जाने माने लोग शामिल हैं। नेशनल पुलिस चीफ्स काउंसिल (एनपीसीसी) के अनुसार, १५४ स्कूलों, ७५ चिल्ड्रेन होम्स, ४० धार्मिक संस्थानों और १४ मेडिकल प्रतिष्ठानों सहित विभिन्न संस्थानों में पड़ताल करने के बाद जांचकर्ता इस निष्कर्ष पर पहुंचे।

स्त्रोत : जागरण

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *