माघ कृष्ण पक्ष सप्तमी, कलियुग वर्ष ५११५
|
बीजिंग – चीन में छह युवतियों को तहखाने में कैद करके उनके साथ दुष्कर्म करने वाले एक व्यक्ति को मंगलवार को फांसी दे दी गई।
शिन्हुआ एजेंसी के मुताबिक हेनान प्रांत की लुओयांग इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट ने वर्ष २०१२ में ३६ वर्षीय ली हाओ को हत्या और दुष्कर्म का दोषी करार दिया था। सरकारी मीडिया की रिपोर्टो में बताया गया था कि पूर्व सरकारी कर्मचारी ली ने नाइट क्लब और बार में काम करने वाली छह युवतियों का अपहरण करने के बाद उन्हें अपने द्वारा बनाए गए तहखाने में रखा था और उनके साथ लगातार दुष्कर्म किया था। इनमें से २३ साल की एक युवती यहां से भागने में कामयाब हो गई थी। जब वह पुलिस को इस तहखाने तक लाई तो दो युवतियां मृत मिली थीं।
ली ने इन सभी को वेश्यावृत्ति करने के लिए मजबूर किया था और इनके अश्लील वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डाले थे। उसने तीन युवतियों को अन्य दो युवतियों की हत्या करने का भी आदेश दिया था। इन तीनों को भी हत्या का दोषी ठहराया गया, लेकिन उनकी सजा में उदारता बरती गई। इनमें से एक को तीन साल की सजा दी गई जबकि दो को निगरानी में रखा गया है।
स्त्रोत : जागरण