धुळे – समाज में अश्लीलता का प्रसार करनेवाली अभिनेत्री सनी लिओन तथा उसके साथियों के विरुद्ध भारतीय दंडविधान तथा सूचना तंत्रज्ञान अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीकृत करें, धुळे महानगर शिवसेना की ओर से धुळे शहर पुलिस थाने में ऐसा परिवाद प्रविष्ट किया गया है । (अश्लीलता के विरुद्ध सक्रिय हुए धुळे महानगर शिवसेना का अभिनंदन ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात) इस निवेदन पर शिवसेना के धुळे महानगरप्रमुख सतीश महाले, जनपद प्रमुख हिलाल माळी, भूतपूर्व जनपद प्रमुख अतुल सोनवणे, श्रीमती ज्योत्स्ना पाटिल, श्रीमती हेमाताई हेमाडे, प्रवीण अग्रवाल, पंकज गोरे, कपिल शर्मा इत्यादि शिवसैनिक उपस्थित थे ।
अश्लीलता के विरुद्ध कराड में तहसीलदारों को हिन्दुत्वनिष्ठों द्वारा निवेदन
कराड (जनपद सातारा) – आगामी पीढी का विनाश टालने हेतु दूरचित्रवाणी तथा सामाजिक जालस्थलों द्वारा अश्लीलता एवं अनैतिकता का किया जानेवाला प्रसार रोकने हेतु कडा अधिनियम पारित करें । इस देश की संस्कृति के साथ किसी भी प्रकार का संबंध न होनेवाली अश्लील अभिनेत्री सनी लिओन को देश से बाहर निकालें तथा उसके एवं अन्य सर्व अश्लील जालस्थलों पर त्वरित पांबदी लगाएं, इन मांगों के लिए यहां के हिन्दुत्वनिष्ठों ने तहसीलदार ज्ञानदेव डुबल को निवेदन प्रस्तुत किया । उस समय सर्वश्री अनिल कडणे, लक्ष्मण पवार, चिंतामणि पारखे, गणेश कापसे, संभाजी जगताप, मदन सावंत, नीला देसाई, स्नेहल चव्हाण इत्यादि उपस्थित थे ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात