Menu Close

पटियाला (पंजाब)में हिंदु क्रांति दलद्वारा बांग्लादेशमें हो रहे हिंदुओंके अत्याचारके विरोधमें निवेदन प्रस्तुत

माघ कृष्ण पक्ष अष्टमी, कलियुग वर्ष ५११५


पटियाला (पंजाब) – यहांके हिंदु क्रांति दलके कार्यकताओंने पटियालाके उपायुक्त गोपालकृष्ण सिंहसे भेंट कर इस आशयका निवेदन प्रस्तुत किया कि बांग्लादेशमें हिंदुओंपर होनेवाले आक्रमण रुकने चाहिए । साथ ही राष्ट्रप्तिके नामका भी एक निवेदन प्रस्तुत किया गया । उस समय सर्वश्री सरीन लखविंदर, संजय सूद, संजीव शर्मा, चरणजीत चौहान, संदीप कपिल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

निवेदनमें यह अंकित किया गया है कि भारतमें अल्पसंख्यकोंको विशेष सुविधाएं दी जाती हैं; किंतु भारतके पडोसी देशमें जहां हिंदु अल्पसंख्यक हैं, वहां हिंदुओंके धार्मिक क्षेत्रोंको गिराना, बलपूर्वक धर्मपरिवर्तन करना आदि माध्यमसे हिंदुओंको धर्मांध मुसलमानोंद्वारा कष्ट दिए जा रहे हैं । हिंदु लडकियोेंपर बलात्कारकी घटनाएं भी प्रतिदिन बढती जा रही हैं । बांग्लादेशके हिंदुओंको जीवन व्यतीत करना अत्यंत कठिन हो गया है । अतएव ऐसे मुसलमानबहुल देशसे भारतमें आए हिंदू उस देशमें जानेके लिए तैयार नहीं होते । भारत शासनको यह बात उस देशके शासनकर्ताओंके सामने प्रस्तुत करनी चाहिए, साथ ही ऐसे हिंदुओंकी रक्षाका दायित्व भी स्वीकारना चाहिए ।

बांग्लादेशका ध्वज जलाकर निषेध व्यक्त

हिंदु क्रांति दलने हिंदुओंपर उठाई जा रही आपत्तिके विरोधमें बांग्लादेशका ध्वज जलाकर विरोध प्रदर्शित किया । हिंदु क्रांति दलके श्री. सरीन लखविंदरने बताया कि दलकी ओरसे संपूर्ण भारतमें इस संदर्भमें आंदोलन आयोजित किए जाएंगे तथा भारतके बांग्लादेशके राजदूतोंसे भेंट कर बांग्लादेशके हिंदुओंकी रक्षा करनेके संदर्भमें निवेदन प्रस्तुत किया जाएगा ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *