माघ कृष्ण पक्ष नवमी, कलियुग वर्ष ५११५
हिंदुओ, हिंदुद्रोही कांग्रेस सरकारको सत्ताच्युत किए बिना चोरीकी बढती हुई घटनाएं नहीं रुकेंगी ! इसीलिए ‘हिंदु राष्ट्र’ की स्थापना करें !
संभाजीनगर – २२ जनवरीको सवेरे ५ बजे अज्ञात चोरोंद्वारा यहांके पडेगांवमें स्थित सप्तशृंगी माताके गलेका मंगलसूत्र एवं दानपेटी चुराए जानेकी घटना उजागर हुई । इस माहमें मंदिरकी दानपेटी एवं अलंकार चुराकर ले जानेकी यह दूसरी घटना है । इससे पूर्र्व जवाहरनगरके पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिरकी तीन दानपेटियां फोडकर राशि चुराई गई थी । सप्तशृंगी मंदिरकी सुरक्षाके लिए सुरक्षारक्षक नहीं हैं अथवा वहां सीसीटीवी छयाचित्रक (कैमरे) भी नहीं बिठाए गए हैं । पुजारीके सवेरे मंदिरमें आनेपर चोरी होनेकी घटना ध्यानमें आई । परिवाद करनेपर श्वान दलके साथ पुलिसकर्मी घटनास्थलपर पहुंचे । इस विषयमें अधिक जांच की जा रही है ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात