माघ कृष्ण पक्ष नवमी, कलियुग वर्ष ५११५
|
नई देहली – भगवान श्रीकृष्णके प्रति भक्ति केवल उपमहाद्वीपतक ही सीमित नहीं है । अर्जेंटीनाके नागरिक,जोसके संदर्भमें तो सच्चे अर्थोंमें वह सभी बंधन तथा सारी सीमाएं पार कर चुका है । यह व्यक्ति जहां भी जाता है, अपने ‘श्रीकृष्ण’ को साथ ले जाता है सामाजिक जालस्थल ट्वीटरने प्रसिद्ध व्यक्तियोंके साथ उसका एक छायाचित्र दिखाया (शेयर) किया है, जिसमें वह भगवान श्रीकृष्णकी मूर्ति आरामदायक स्थितिमें अपनी साथवाली सीटपर रखकर हवाई जहाजमें यात्रा कर रहा है । इसमें वैशिष्ट्यपूर्ण बात यह है कि जोसने अपने भगवानको पीछे तकिया लगाकर, ऊनी टोपी पहनाकर तथा शाल लपेटकर उनका पूरा खयाल रखा है ।
‘जोस चाहे जहां भी जाएं , हवाई जहाजमें अथवा बसमें, भगवान श्रीकृष्णकी मूर्ति अपने साथ अवश्य ले जाते हैं तथा नित्य दो आसनोंका आरक्षण कर यात्रा करते हैं’, ट्वीटरपर ऐसा लिखा गया है ।
ट्वीटरका नित्य उपयोग करनेवाले एक व्यक्तिने आज प्रात: एक संदेश लिखा है, ‘अर्जेंटीनाका यह कृष्णभक्त नित्य दो आसनोंके साथ यात्रा करता है; एक उसके तथा दूसरा उसके भगवान श्रीकृष्ण हेतु’ । मजेदार बात यह है कि बॉलीवुडके अभिनेता कुमार तौरानीने भी ट्वीटरपर ऐसा ही संदेश लिखा है ।
स्त्रोत : enewspaper of india