Menu Close

३० जनवरीको अकोलामें आयोजित हिंदू धर्मजागृति सभामें सम्मिलित हों ! – श्री. सुनील घनवट !

माघ कृष्ण पक्ष नवमी, कलियुग वर्ष ५११५

 

अकोलामें हिंदू जनजागृति समितिकी पत्रकार परिषद 


छायाचित्र : दार्इंओरसे श्री. परमजीतसिंह, श्री. सुनील घनवट, ह.भ.प तुलसीदास महाराज एवं श्री. श्रीकांत पिसोळकर

अकोला (महाराष्ट्र) – हिंदुविरोधी कानून, गोहत्या, धर्मपरिवर्तन, लव जिहाद, हिंसा तथा बलात्कारके माध्यमसे हिंदुओंपर होनेवाले आघातोंपर प्रतिबंध लगाकर हिंदुओंका प्रभावीरूपसे संगठन हो, इस हेतु ३० जनवरीको हिंदू धर्मजागृति सभाका आयोजन किया गया है । इस सभामें सभी सम्मिलित हों, हिंदू जनजागृति समितिके महाराष्ट्र राज्य समन्वयक श्री. सुनील घनवटने यह आवाहन किया । हिंदू धर्मजागृति सभा हेतु २२ जनवरीको सेंटर प्लाजा होटलके सभागृहमें आयोजित किए गए पत्रकार परिषदमें श्री. घनवट ऐसा बता रहे थे । उस समय मंचपर समितिके विदर्भ समन्वयक श्री. श्रीकांत पिसोळकर, वारकरी संप्रदायके ह.भ.प तुलसीदास महाराज तथा बजरंग दल महानगरके साप्ताहिक संयोजक श्री. परमजीतसिंह अर्थात मोनू धूमन भी उपस्थित थे । 
श्री. श्रीकांत पिसोळकरने समितिके विदर्भके कार्यका ब्यौरा पत्रकारोंके सामने प्रस्तुत किया । श्री. सुनील घनवटने समितिको पृथक-पृथक गांवों, नगरो तथा राज्योंद्वारा प्राप्त होनेवाले विपुल प्रतिसादके विषयमें जानकारी दी । समितिके कार्यको पत्रकारोंद्वारा व्यापक स्वरूपमें प्रसिद्धि प्राप्त होनेके कारण सर्व पत्रकारोंके आभार व्यक्त किए । साथ ही उन्होंने पत्रकारोंसे हिंदू धर्मजागृति सभाकी अधिकांश प्रसिद्धि करनेकी भी विनती  की । 
उस समय वारकरी संप्रदायके ह.भ.प तुलसीदास महाराजने यह आश्वासन दिया कि, ‘युवकोंको अधिक मात्रामें कार्यप्रवण करूंगा ।’ साथ ही श्री. परमजीतसिंह अर्थात मोनू धूमनने यह स्पष्ट किया कि सर्व हिंदुओंको आपसमें होनेवाले संगठनात्मक मतभेद भूलकर समितिके कार्यको सहयोग देनेकी आवश्यकता है । 
पत्रकार परिषदके लिए तरुण भारत, जनमाध्यम, भास्कर, लोकमत, देशोन्नति, अकोला दर्शन, सिटी न्यूज सुपरफास्ट, दिव्य मराठी तथा हिंदुस्थान इन दैनिकोंके पत्रकार उपस्थित थे । उस समय समितिद्वारा यह सूचित किया गया कि २८ जनवरीको दोपहरके समय अकोलामें सभा हेतु भव्य प्रसार तथा वाहन परिक्रमाका आयोजन किया जाएगा । 

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *