Menu Close

पुणेके पुलिस निरीक्षकद्वारा राष्ट्रध्वजका अनादर रोकने हेतु सकारात्मक प्रतिसाद

माघ कृष्ण पक्ष नवमी, कलियुग वर्ष ५११५

पुणे – यहांके स्वारगेट पुलिस थानेके पुलिस निरीक्षक दीपक निकम तथा दत्तवाडी पुलिस थानेके अधिकारी देशपांडेको निवेदन दिया गया । इस अवसरपर समितिके कार्यकर्ताओंने दत्तवाडी पुलिस थानेके पुलिस निरीक्षक दीपक आर्वेसे दूरभाषद्वारा संपर्क कर ‘राष्ट्रध्वजका सम्मान करें’ अभियानकी जानकारी दी ।
कार्यकर्ताओंके प्रबोधनके पश्चात आर्वेने पर्वती एवं सिंहगढ मार्गके परिसरके नागरिकोंको आवाहन किया कि यदि उन्हें उस परिसरमें प्लास्टिकके राष्ट्रध्वजोंका विक्रय अथवा अनादर होनेकी बात ध्यानमें आई, तो वे ०२० – २४२२०२०५ क्रमांकपर संपर्क करें । इस अवसरपर हिंदू जनजागृति समितिके कार्यकर्ताओंके साथ १५ लोग उपस्थित थे ।

दत्तवाडी पुलिस थानेके अधिकारी देशपांडेको निवेदन देते समय

दत्तवाडी पुलिस थानेके अधिकारी देशपांडेको निवेदन देते समय

धर्माभिमानियोंको सहयोग न देकर अपना दायित्व झटकनेवाली पुणेकी हतबल पुलिस !

स्वारगेट पुलिस थानेके निकमको निवेदन देनेपर उन्होंने राष्ट्रध्वजका विक्रय रोकनेके संदर्भमें निर्बलता व्यक्त कर कहा कि पुलिसकर्मियोंद्वारा केवल राष्ट्रध्वजके अनादरकी घटनाएं रोकी जाएगी । उन्होंने निवेदन देनेवाले राष्ट्रप्रेमी नागरिकोंको  ‘आपही विद्यालय एवं महाविद्यालयोंमें जाकर विद्यार्थियों तथा राष्ट्रध्वज क्रय करनेवाले लोगोंका प्रबोधन करें’ ऐसा परामर्श दिया । (प्लास्टिकके राष्ट्रध्वजका उपयोग न करनेके विषयमें सरकारी अध्यादेश होते हुए भी उसे कार्यान्वित करनेके संदर्भमें यदि पुलिस अधिकारी इतने उदासीन है, तो राष्ट्रविरोधी घटनाओंको प्रतिबंध कैसे लगेगा ? राष्ट्रप्रेमी नागरिक निश्चित रूपसे अपनी  शक्तिके अनुसार देशकार्य कर रहे हैं । उन्हें परामर्श देनेके स्थानपर पुलिस इस बातका विचार करे कि उन्हें अधिकार होते हुए भी वे यह कार्य क्यों नहीं कर सकते । – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
क्षणिकाएं
१. समितिके धर्मशिक्षावर्गमें आनेवाले धर्माभिमानी श्री. राजेंद्र मुले अपना रिक्शा चलानेका व्यवसाय बंद रख रिक्शा लेकर निवेदन देने हेतु आए थे ।
२.ऐसा दिखाई दिया कि निवेदन देने हेतु अधिक संख्यामें कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिससे पुलिस अधिकारी प्रभावित हुए ।

कर्जतमें पुलिस निरीक्षकको निवेदन !

कर्जत (रायगढ) – कर्जत पुलिस थानेमें हिंदू जनजागृति समितिद्वारा मा. पुलिस निरीक्षक श्री. प्रकाश धसको निवेदन दिया गया । इस अवसरपर हिंदू जनजागृतिकी ओरसे श्री. विजय देशमुख, श्री. नागेश भरकले, श्री. अनिल चावरे तथा सनातन संस्थाके नीलेश वाघमारे, श्रीमती सुलभा देशमुख एवं श्रीमती कुलकर्णी आदि धर्माभिमानी उपस्थित थे ।
पुलिस निरीक्षकने कहा कि हम पूरा सहयोग देंगे तथा जहां कहीं भी राष्ट्रध्वजका अनादर हो, हमें सूचित करे, उसके अनुसार हम कार्यवाही करेंगे ।

पनवेल पुलिस निरीक्षकद्वारा राष्ट्रध्वजका अनादर रोकने हेतु दुकानदारोंकी बैठक लेनेका आश्वासन !

पनवेल – यहांके पुलिस निरीक्षकको निवेदन दिया गया । इस अवसरपर उन्होेंने राष्ट्रध्वजका अनादर रोकने हेतु दुकानदारोंकी बैठक आयोजित करनेका आश्वासन दिया । इस अवसरपर समितिके सर्वश्री  मिलींद पोशे, दीपक कुलकर्णी, नितीन चुरी, संदीप नलावडे, तथा कोकण संध्याके उपसंपादक केवल महाडिक उपस्थित थे । इस अवसरपर सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियोंको समितिद्वारा तीलगुल बांटा गया तथा मकरसंक्रांतिके निमित्त शुभकामनाएं दी गर्इं ।

स्त्राेत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *