माघ कृष्ण पक्ष नवमी, कलियुग वर्ष ५११५
हिंदू जनजागृति समितिद्वारा ‘राष्ट्रध्वजका सम्मान करें’ अभियान
नगर महानगरपालिकाके सहायक आयुक्तको निवेदन देते हुए धर्माभिमानी |
नगर – यहांभी समितिद्वारा अप्पर जिलाधिकारी रवींद्र जगतापको निवेदन दिया गया । इस समय उन्होंने समितिके कार्यकी प्रशंसा की एवं अपना मत व्यक्त करते हुए कहा, ‘प्लास्टिकके राष्ट्रध्वजका उपयोग बंद होना ही चाहिए ।’ इस संदर्भमें जगतापद्वारा प्लास्टिकके राष्ट्रध्वजका विक्रय रोकने हेतु नगर महापालिकाको एक पत्र भेजनेका आश्वासन दिया गया । इस अवसरपर सर्वश्री संतोष गवली, तेजस भाले, परमेश्वर गायकवाड, रमेश घटी, पराग गावडे आदि लोग उपस्थित थे । यहांके महानगरपालिकाके सहायक आयुक्त संजीव परशरामीको निवेदन दिया गया । इस अवसरपर तेजस भाले, परमेश्वर गायकवाड तथा अनिल देवराव आदि उपस्थित थे । इस अवसरपर परशरामीद्वारा मार्गपर बिखरे प्लास्टिकके राष्ट्रध्वज उठाकर उन्हें अग्निमें समर्पण करनेके विषयमें कर्मचारियोंको सूचनाएं देनेका आश्वासन दिया ।
स्त्राेत : दैनिक सनातन प्रभात