माघ कृष्ण पक्ष नवमी, कलियुग वर्ष ५११५
सांगोला (सोलापुर) – यहां तहसीलदार श्री. श्रीकांत पाटिल एवं पुलिस निरीक्षक श्री. दयानंद गावडेको निवेदन दिया गया । तहसीलदार श्री.पाटिलने कहा कि वे इस विषयपर गंभीरतासे ध्यान देकर त्वरित सरकारी कार्यालय तथा विद्यालयोंको भी प्लास्टिकके राष्ट्रध्वज प्रयुक्त न करनेके संदर्भमें पत्र भेज रहे हैं । इस अवसरपर शिवसेनाके तहसीलप्रमुख मधुकर बनसोडे, उपनगरप्रमुख तानाजी गोडसे, तुशार इंगले, हिंदू जनजागृति समितिके श्री. संतोष पाटने, हरी पिसे, स्वाभिमान किसान संगठक श्री. पांडुरंग खटकाले उपस्थित थे ।
तहसीलदारको निवेदन देते हुए धर्माभिमानी |
मंगळवेढामें प्रशासकीय अधिकारियोंको तथा विद्यालयोंमें निवेदन प्रस्तुत
मंगळवेढा (सोलापुर) – यहां तहसीलदार श्री. गोविंदराव सांगडेको निवेदन दिया गया । इस समय पंचायत समितिके गटविकास अधिकारी श्री. दत्तात्रय दराडे भी लहेही उपस्थित थे । तहसीलदारने अनादर रोकने हेतु उचित कार्यवाही करनेका आश् वासन दिया । तत्पश् चात तीलगुल बांटनेका कार्यक्रम किया गया । यहांके महानगरपालिका शिक्षा मंडलके प्रशासन अधिकारी श्री. राऊतको तथा नूतन मराठी विद्यालय, जवाहरलाल हायस्कूल आदि स्थानपर निवेदन दिया गया । इस अवसरपर राष्ट्रप्रेमी नागरिक श्री. सुरेश जोशी, श्रीमती सुरेखा जोशी, श्रीमती वैशाली वठारे, श्रीमता संगीता मदी, श्रीमती रत्नपारखी, श्रीमती रंजना माली, श्रीमता लता शिंदे आदि उपस्थित थे ।
धाराशिवमें राष्ट्रध्वजका अनादर रोकनेके विषयमें विद्यालयके १५० विद्यार्थियोंका प्रबोधन
धाराशिव – राष्ट्रध्वजका अनादर रोकनेके संदर्भमें यहांके शिवाजी विद्यालयमें विद्यार्थियोंका प्रबोधन किया गया । हिंदू जनजागृति समितिद्वारा श्रीमती मंगला शरद गणेशने राष्ट्रध्वजका अनादर रोकनेके संदर्भमें प्रबोधन किया । इस उपक्रमका विद्यालयके १५० विद्यर्थियोंने लाभ उठाया । उपक्रमके लिए शिवाजी विद्यालयके प्रधान अध्यापक श्री. माली सरका सहयोग मिला । उन्होंने कहा कि वर्तमान समयमें राष्ट्रध्वजका अनादर हो रहा है । ध्वज मार्गपर बिखरे होते हैं । अतः यदि इस प्रकारका प्रबोधन किया गया, तो छोटे बच्चे एवं समाजके लोगोेंके मनमें राष्ट्रध्वज एवं राष्ट्रहितके प्रति सम्मान एवं राष्ट्राभिमान बढेगा । इस अवसरपर श्री. हिप्परकर, श्री. चौहान, श्री. गरड तथा श्रीमती नाडे आदि शिक्षक तथा हिंदू जनजागृति समितिकी श्रीमती सुवर्णा पवार उपस्थित थीं ।
स्त्राेत : दैनिक सनातन प्रभात