महाराष्ट्र की पुलिस अब कितने अपराधों को पंजीकृत करने के पश्चात सनी लिओन का मुंह बंद करेगी या पुलिस को समाज में फैलनेवाली अश्लीलता अच्छी प्रतीत होती है ?
याचिका प्रविष्ट करते हुए दायीं ओर से सर्वश्री सुनील दळवी, राहुल कोल्हापुरे, श्रीमती रुपाली महाडिक तथा पुलिस निरीक्षक रवींद्र पिसाळ
सातारा – जालस्थलों के माध्यम से समाज में अश्लीलता फैलानेवाली कथित अभिनेत्री सनी लिओन तथा उसके सहकारियों के विरुद्ध सातारा के पुलिस थाने में याचिका प्रविष्ट की गई है । यहां की सामाजिक कार्यकारी श्रीमती रुपाली महाडिक ने सनी लिओन के विरुद्ध याचिका प्रविष्ट की थी । (समाजहित के लिए पुलिस थाने में याचिका प्रविष्ट कर वैध मार्ग से प्रयास करनेवाली श्रीमती रुपाली महाडिक का अभिनंदन ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात) तदनुसार भारतीय दंडविधान धारा २९२, २९२ अ, २९३, ‘इंडीसेंट रिप्रेजेंटेशन ऑफ वुमेन ऐक्ट’ धारा ३, ४ तथा ‘सूचना तंत्रज्ञान अधिनियम धारा ६७ नुसार (इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ऐक्ट २००८) यह याचिका प्रविष्ट की गई है । यहां के पुलिस निरीक्षक रवींद्र पिसाळ द्वारा याचिका प्रस्तुत करते ही जनपद पुलिसप्रमुख डॉ. अभिनव देशमुख के मार्गदर्शन में यह याचिका प्रविष्ट की गई है । अतः अब सातारा पुलिस सनी लिओन को कभी भी बंदी बनाने के लिए सिद्ध है ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात