और कितने दिन इन देशद्रोहीयों को ऐसी खुली छुट मिलती रहेगी ? क्या कश्मीर के ‘अच्छे दिन’ कभी नहीं आयेंगे ? – सम्पादक, हिन्दू जनजागृति समिति
श्रीनगर – जम्मू कश्मीर में बार-बार पाकिस्तानी झंडा फहराने का मामला सामने आ रहा है। अब तक छह बार घाटी में पाक का झंडा फहराया जा चुका है। इस बार मामला सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद के घर का है। कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक रैली के दौरान अलगाववादी नेता शब्बीर अहमद शाह और समर्थकों ने शुक्रवार को एक बार फिर पाकिस्तान के झंडे फहराए हैं।
सीएम के विधानसभा क्षेत्र में पाकिस्तानी झंडा लहराए जाने से मामला और तूल पकड़ता जा रहा है। वहीं अलगाववादी नेता शब्बीर ने ये तक कह डाला है कि उन्हें पाकिस्तान के झंडे लहराने से कोई नहीं रोक सकता। आपको बता दें कि अलगाववादी नेता शब्बीर अहमद शाह डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी के अध्यक्ष भी हैं। गौरतलब है कि इससे पहले हुर्रियत समर्थकों ने पुलिस के साथ हुई हिंसक झड़पों के दौरान पाकिस्तान और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के झंडे लहराए गए थे। इसके बाद अलगाववादी नेता मीरवायज उमर फारूक के पिता की बरसी पर आयोजित रैली पाकिस्तानी झंडा लहराया गया था। पाक समर्थक नारे लगाने और पाकिस्तानी झंडा लहराने के आरोप में मसर्रत आलम को गिरफ्तार किया जा चुका है।
स्रोत : वन इंडिया