ढाका – कट्टरपंथियों से लगातार मिल रही धमकी के कारण बांग्लादेश में राइटर-ब्लॉगर डर के बीच जीवन गुजार रहे हैं। फेसबुक पर मिली धमकी के बाद ब्लॉगर अनन्य आजाद देश छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। वह बांग्लादेश में सड़क पर पैदल भी घूमते हैं तो हेल्मेट पहन कर। कार चलाते वक्त शीशा चढ़ाए हुए रहते हैं। आजाद ने बताया कि पिछले दिनों फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए उन्हें धमकी मिली- अगला नंबर तुम्हारा।
आजाद अगले हफ्ते भारत जा रहे हैं। १२ मई को हमले में मारे गए ब्लॉगर अनंत बिजय दास के साथी मोनिर हुसैन भी देश छोड़ने की तैयारी में हैं। बता दें कि इस साल बांग्लादेश में कट्टरपंथियों ने तीन ब्लॉगरों की हत्या की है।
स्रोत : भास्कर