Menu Close

‘ब्रिटानिया गुड डे’ बिस्किट के विज्ञापन ने किया हिन्दू धर्म की ‘गुरु-शिष्य’ परंपरा का अनादर !

हिंदुआेें, धर्महानि रोकना, कालानुसार आवश्यक साधना है ! धर्महानी रोकने के लिए आप हिंदू जनजागृति समिती की सहायता ले सकते हैं ।

ब्रिटानिया गुड डे’ बिस्कीट के विज्ञापन में हिन्दू धर्म की ‘गुरु-शिष्य’ परंपरा का अनादर किया गया है । इस विज्ञापन में गुरु और शिष्य को ‘ब्रिटानिया गुड डे ‘हैप्पी बाबा के फंजाबी फंडेे’’ ऐसा संबोधित किया गया है । गुड डे बिस्किट के विज्ञापन हेतु हिंदुआें के साधू-संतों का इस प्रकार अनादर करना उचित नहीं, ऐसा अनेक धर्माभिमानी हिंदुआेंने हिंदू जनजागृती समिति से की शिकायत में कहा है ।

हिंदू जनजागृती समिति ने ब्रिटानिया कंपनी के ग्राहक शिकायत विभाग के अधिकारी राजेश अरोरा को पत्र भेजकर यह विज्ञापन निकालने की मांग की है । इस पत्र को राजेश अरोरा ने प्रतिसाद नहीं दिया, ऐसा हिंदू जनजागृती समिती ने कहा ।

इस विषय में धर्माभिमानी हिंदू निम्नलिखित संपर्क पर निषेध व्यक्त कर रहे हैं :

ब्रिटानिया गुड डे
दूरभाष क्रमांक : ९१ ३३ २२८७ ०५०५
टोल फ्री क्रमांक :  १-८००-४२५४ ४४९
इमेल :  [email protected]

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *