Menu Close

११ जुलाईसे देहुगांव (पुणे)में गोवंश हत्याके विरोधमें अनिश्चितकालीन अनशन

आषाढ शु. २, कलियुग वर्ष ५११४

सांगली, १९ जून (संवाददाता) – राज्यकी खेती एवं दुग्धोपयोगी जानवरोंकी सुरक्षाके विषयमें महाराष्ट्र शासन उदासीन है । परिणामस्वरूप राज्यमें गोवंशकी अनगिनत मात्रामें हत्या होकर राज्यका गोधन समाप्त होनेका भय  उत्पन्न  हो गया है । इससे मानवी जीवन भी धोखेमें आ सकता है, इसलिए ‘मातृभूमि दक्षता अभियान’की ओरसे ११ जुलाईकी सुबह १० बजे देहुगांव (पुणे)में राज्य एवं देशके गोवंश हत्याके विरोधमें अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा, ऐसी सूचना आंदोलनके पुणे जनपद अध्यक्ष ह.भ.प. सुनील महाराज वरघडेकी ओरसे दैनिक समाचारपत्रिका ‘सनातन प्रभात’के संवाददाताओंसे बातचीत करते हुए  दी गई ।
 
ह.भ.प. वरघडे महाराजने आगे बताया कि इस आंदोलन हेतु राज्यके विभिन्न क्षेत्रोंके लोगोंका समर्थन प्राप्त हो, इसलिए राज्यभरमें संपर्क हो रहे हैं । उसके अंतर्गत मुंबई, पुणे, सातारा, कराड, कोल्हापुर, इचलकरंजी, नृसिंहवाडी एवं अब सांगली जनपदके विभिन्न गोप्रेमी संगठन, राष्ट्रप्रेमी तथा धर्मप्रेमी संगठनोंको मिलनेके कार्य चल रहे हैं । संतवीर ह.भ.प. बंडातात्या कराडकर हमारे मार्गदर्शक हैं ।

कसाईखानेके विरोधमें संघर्ष करनेके कार्यमें वारकरी संप्रदायका अधिक योगदान है ।  उनके सहयोगसे ही हम यह आंदोलन  खडा कर सके हैं । मुबारक शेख एवं शांतिलाल लुणावत, ये प्रमुख अनशनकर्ता  इस आंदोलनमें सहभागी होंगे । इस आंदोलनका सभी गोप्रेमी समर्थन करें एवं अधिक जानकारी हेतु ह.भ.प. वरघडे महाराज – ९६३७१६१२५४ इस क्रमांकपर संपर्क करें, ऐसा आवाहन किया गया है ।

ह.भ.प. सुनील महाराज वरघडे एवं उनके सहकारियोंने सनातन संस्था मिरजके ब्राह्मणपुरीके  आश्रमको सदिच्छा भेंट दी । उस समय आश्रममें विभिन्न विभागोंमें सेवा करनेवाले पूर्णकालीन साधकोंको देखकर उन्होंने, ‘इस प्रकारके कार्यकी आज राष्ट्रको अत्यंत आवश्यकता है’, ऐसे आशीर्वचन कहे ।

स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *