Menu Close

केजरीवालके पीछे देशविघातक शक्तियां हैं, जिन्हें देशमें अराजकता उत्पन्न करनी है ! – श्री. उद्धव ठाकरे

माघ कृष्ण पक्ष दशमी, कलियुग वर्ष ५११५
मुंबई – शिवसेना पक्षप्रमुख श्री उद्धव ठाकरेने २४ जनवरीके अपने ‘दैनिक सामना’ के संपादकीय स्तंभमें केजरीवाल एवं ‘आम आदमी पक्ष’ पर (आप) आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल सरकारके कानूनमंत्री सोमनाथ भारतीने अनधिकृत रूपसे आचरण किया । देहलीके ‘रेडलाईट परिसर (एरिया) में’में छापा मारकर महिलाओंकी जांच करने लगे । पुलिसको आदेश देने लगे । पुलिसद्वारा अनधिकृत आदेश अस्वीकार किया गया, तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवालने ‘नई देहलीके पुलिसकर्मियोंको निलंबित करें’ इस मांगको लेकर गृहमंत्रीके कार्यालयके समक्ष धरना आंदोलन किया । मुख्य रूपसे गणतंत्र दिवसकी सिद्धता तथा संचालन आदि चालू रहतेमें इन पागल मुख्यमंत्रियोंद्वारा सभी मार्ग रोककर रखे गए एवं मार्गपर खडे होकर उन्होंने सभी राजनीतिक पक्षोंको अपशब्द कहे । आगे शिवसेना पक्षप्रमुख श्री उद्धव ठाकरेने कहा कि यदि केजरीवाल की ‘आप’ संस्कृति यही है, तो निश्चित रूपसे उन्हें देशमें अराजकता उत्पन्न करनी है तथा इसके पीछे देशविघातक शक्तियां हैं ।

दैनिक सामना के अग्रलेखमें कहा गया है कि..

१. देहलीके मुख्यमंत्री केजरीवालकी अपेक्षा राखी सावंतने उत्तम राज्य चलाया होता; क्योंकि केजरीवाल एवं उनका ‘आप’ पक्ष सबमें अपकीर्त ‘आइटम गर्ल’ है ।

२. यात्रामें चोर, पॉकेटमार, बंदरवाले, सर्पवाले, थचालाखीवाले हथकंडेवाले, पिपाणीवाले, मालिशवाले तथा भांगवाले अपने-अपने खेल करते रहते हैं । यात्राके समय उनका कार्य जोर-शोरसे चालू रहता है । अंतमें यात्रा समाप्त होनेपर ये सब खेलवाले चले जाते हैं  । केजरीवालके पागलोंकी यात्रा भी ऐसे ही अपना बोरिया-बिस्तर बांधेगी; तबतक ‘आइटम गर्ल’ को चाहिए कि वह नाच ले ।

३. पागलोंके मेलेमें देशकी राजनीतिका उदय हुआ है तथा अरविंद केजरीवाल नामक पागल इस मेलाके नेता हैं । देहलीके मुख्यमंत्री पदपर रहनेवाले केजरीवालद्वारा चार दिनों तक देहलीके संसद भवनके समक्ष की गई माशेनौटंकीके कारण राजनेता कहलवानेवाले सभी पक्षोंकी गर्दन लज्जाके मारे नीचे झुक गई है ।

…तो शिवसेना राखी सावंतको मुख्यमंत्रीपदका उम्मीदवार घोषित करे ! – अंजली दमानिया

मुंबई – ‘आम आदमी पक्ष’ की नेत्री अंजली दमानियाने आलोचना करते हुए कहा है कि यदि उद्धव ठाकरेको ऐसा प्रतीत होता होगा कि  देहलीके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवालकी अपेक्षा ‘आइटम गर्ल’ राखी सावंत अच्छी सरकार एवं प्रशासन चला सकती है, तो वे राखी सावंतको आगामी विधानसभा चुनावमें मुख्यमंत्रीपदका उम्मीदवार घोषित केरें ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *