Menu Close

कर्णावतीके ‘राष्ट्रीय हिंदु आंदोलन’ को जिज्ञासुओंका उत्स्फूर्त प्रतिसाद

माघ कृष्ण पक्ष दशमी, कलियुग वर्ष ५११५


आंदोलन करते हुए धर्माभिमानी हिंदू

आंदोलन करते हुए धर्माभिमानी हिंदू

कर्णावती (गुजरात) – हाल-हीमें राष्ट्रीय हिंदु आंदोलनके अंतर्गत भारतमें आए पाकिस्तानी शरणार्थी हिंदुओंको भारतकी नागरिकता देने तथा उनका पुनर्वसन होनेकी मांगको लेकर मणिनगरके देना बैंकके समक्ष चौकमें हिंदुनिष्ठ संगठनोंद्वारा आंदोलन किया गया । इस आंदोलनमें सनातन संस्था, हिंदू जनजागृति समिति, पूज्यपाद संत श्री आसारामबापूजीके भक्त तथा हिंदुनिष्ठ व्यक्ति सम्मिलित हुए । इस आंदोलनमें दो जिज्ञासु एवं दो छोटे बच्चे उस्फूर्ततासे सम्मिलित हुए । समितिके श्री. पंकजभाई रामी एवं श्रीमती शीला दातारने समितिका कार्य बताकर विषयका प्रबोधन किया ।

क्षणिकाएं

१. आंदोलनके समय रास्तेसे आने-जानेवाले जिज्ञासु रूककर प्रबोधन फलक पढकर विषयकी जानकारी ले रहे थे ।
२. जिज्ञासु अभियंता श्री. चिराग जोशीने छायाचित्र निकालकर सभी मित्रोंतक विषय पहुंचानेकी इच्छा व्यक्त की ।
३. जिज्ञासु श्री. भद्रेश रावल एवं अभियंता श्री. बकुल शर्माने गुजराती मासिक ‘सनातन प्रभात’ का तीन वर्षका चंदा भर दिया ।
४. श्री. बकुल शर्माके दो छोटे बच्चे हाथमें फलक लेकर आंदोलनमें सम्मिलित हुए ।

प्रतिक्रियाएं

१. उद्योजक श्री. राजेशभाई हराणे : यह प्रबोधन अत्यधिक योग्य एवं आवश्यक है । जितना संभव होगा, उतना सहयोग मैं दूंगा ।
२. सर्वश्री भद्रेश रावल, चिराग जोशी एवं राकेशभाई पाठक : हिंदुओंका इस विषयपर ध्यान केंद्रित करने हेतु यह आंदोलन महत्त्वपूर्ण है ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *