माघ कृष्ण पक्ष दशमी, कलियुग वर्ष ५११५
नई दिल्ली – अपने मंत्री सोमनाथ भारती को लेकर घिरी आम आदमी पार्टी को अब चुनाव प्रचार के दौरान "सांप्रदायिक अपील" पर चुनाव आयोग से चेतावनी मिली है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान मुसलमानों से आम आदमी पार्टी को वोट करने की अपील वाले पर्चे बांटने के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल के तकों को खारिज कर दिया और कहा कि यह आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन जैसा है।
आयोग ने उन्हें आगाह किया कि वे भविष्य में चुनाव प्रचार के दौरान सावधानी बरतें। चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को दिए अपने आदेश में कहा, मामले के तथ्यों और परिस्थितियों तथा आप द्वारा पेश तकों पर गौर करने के बाद आयोग इस बारे में अपनी चिंता व्यक्त करता है और आपको चेतावनी देता है कि भविष्य में आप अपनी पार्टी के चुनाव अभियान में अधिक सावधानी बरतें।
आयोग ने यह माना कि उन्होंने दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान आप के पक्ष में एक खास धार्मिक समुदाय के वोट सुनिश्चित करने के लिए पर्चे में अपील की थी, जो आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। आयोग ने कहा कि वह केजरीवाल द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं है, जिसमें उनका तर्क था कि पर्चे में जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया है उसे संपूर्णता में पढा जाना चाहिए और दावा किया कि वह सांप्रदायिक सौहार्द बढाने का प्रयास कर रहे थे।
गौरतलब है कि आयोग ने २० नवंबर को आचार संहिता का उल्लंघन का नोटिस भेजा था। यह नोटिस दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना के बेटे हरीश खुराना की शिकायत पर जारी किया गया था। खुराना ने केजरीवाल द्वारा बांटे जा रहे पर्चे पर आपत्ति जताई थी जिसमें मुसलमान मतदाताओं से समर्थन की अपील की गई थी। आयोग ने पिछले महीने आम आदमी पार्टी को दिल्ली में मान्यता प्राप्त राज्य स्तरीय पार्टी का दर्जा दिया है।
स्त्रोत : खास खबर