चतुर्थ ‘अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन’ की विविध सेवाओं में सम्मिलित होकर ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापना के कार्य में अपना छोटा सा कर्तव्य निभाएं !
‘हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा ११ से १७ जून २०१५ की कालावधि में गोवा के रामनाथी, फोंडा में चतुर्थ ‘अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन’ आयोजित किया गया है । इस अधिवेशन में देश-विदेश के अनेक संत, धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी तथा हिन्दुत्वनिष्ठ सम्मिलित होंगे ।
अधिवेशन की कालावधि में निम्नलिखित सेवा में कुशल लोगों को सेवा करने का अवसर उपलब्ध है ।
१. दुपहिया एवं चौपहिया वाहन चलाना
२. धान्य चुनना, रसोई की सेवा तथा शारीरिक श्रमवाली अन्य सेवाएं
३. विद्युत, बढई (सुतार), जोडना-काटना (फैब्रिकेशन), रंगकाम इत्यादि सेवाएं
४. छायाचित्र निकालना, ध्वनि-चित्रीकरण करना, चलचित्रों का (मूवी का) संकलन करना
५. संगणकीय छायाचित्रों पर काम करना, रेखाचित्र (आऊटलाईन्स) सिद्ध करना, सात्त्विक कलाकृति सिद्ध करना
६. ‘फोटोशॉप’ प्रणाली द्वारा फेसबुक के पोस्ट्स बनाना, वीडियो अपलोडिंग करना
७. ग्रंथ विभाग के संगणकीय सारों का संकलन करना
८. वृत्त संकलन करना, विज्ञापन की संरचना करना
९. भ्रमणभाष, चार्जर, हेडफोन, एैडॉप्टर इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तथा संगणक एवं भ्रमणसंगणकों में सुधार करना, संगणक के हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर से संबंधित सेवा करना
१०. लाईव स्ट्रीम, यू ट्युब स्ट्रीमिंग के संदर्भ में ज्ञान रहनेवालों के लिए भी सेवा उपलब्ध है ।
उपरोक्त कुशलतावाले जो पाठक, शुभाचिंतक, धर्मप्रेमी एवं साधक ६ से २० जून २०१५ की कालावधि में इन सेवाओं में साqम्मलित होना चाहते हैं, वे जिलासेवकों के माध्यम से रामनाथी आश्रम में [email protected] संगणकीय पते पर अथवा ९४०४९५६७६७ क्रमांक पर त्वरित संपर्क करें । इस संदर्भ में कुछ शंका हो, तो कु. सई कुलकर्णी से उपरोक्त क्रमांक पर संपर्क करें ।’
– (पू.) श्रीमती बिंदा सिंगबाल, सनातन आश्रम, रामनाथी, गोवा. (२.६.२०१५)