हिन्दुओ, धर्म पर हो रहे आघातों के विरुद्ध आवाज उठाना धर्माचरण ही है, यह ध्यान में रखें !
इंटरनैशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अर्थात आयफा प्रति वर्ष सिनेमा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करनेवाले कलाकारों को पुरस्कार देती है । आयफा ने इस वर्ष के अपने पुरस्कार कार्यक्रम के विज्ञापन द्वारा हिन्दू संत और ऋषिमुनियों का घोर अनादर किया है ।
कैच रणवीर सिंग एंड अर्जुन कपूर इन द फर्स्ट लुक ऑफ द ग्रैंड आयफा २०१५ नामक विज्ञापन में आयफा ने यह अनादर किया है ।
यह विज्ञापन कलर्स टीवी चैनल तथा याहू न्यूज पर दिखाया जा रहा है । हिन्दू जनजागृति समिति को इसके बारे में ज्ञात होते ही उसने तत्परता से आयफा को निषेधपत्र लिखकर इस विज्ञापन को निरस्त करने का आवाहन किया है । लेकिन अभी तक आयफा से इस पत्र का कोर्इ उत्तर नहीं आया है ।
आपको बता दें की, आयफा का कार्यक्रम कल अर्थात पांच जून को मलेशिया के कुआलालंपूर में होनेवाला है । उसी प्रकार विज्ञापन की इसी थीम पर कार्यक्रम हो सकता है । इसीलिए हिन्दू जनजागृति समिति ने आयफा का विरोध करने हेतु सभी हिन्दू धर्माभिमानियों को तत्परता से विरोध दर्ज कराने का आवाहन किया है ।