माघ कृष्ण पक्ष द्वादशी, कलियुग वर्ष ५११५
|
पाकिस्तान : पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में रविवार को एक मकान के बाहर एक हथगोला विस्फोट में छह बच्चों की मौत हो गई । पुलिस ने शुरुआती जांच का हवाला देते हुए कहा कि हंगु जिले में एक मकान के बाहर दो से छह साल के बच्चे हथगोले से खेल रहे थे, तभी इसमें विस्फोट हो गया ।
विस्फोट में नौ अन्य लोग घायल भी हुए हैं । घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है । स्थानीय पुलिस अधिकारी इफ्तिखार अहमद ने बताया कि मृतकों में ५ लड़के और एक लड़की शामिल है ।
पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि बच्चे हथगोले को गेंद बनाकर खेल रहे थे, तभी गलती से उसका सेफ्टी पिन निकल गया और उसमें ब्लास्ट हो गया । स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी सैयद अहमद ने बताया कि खेलने के दौरान यह हादसा हुआ और बच्चे पास के ही एक खुले मैदान से यह हथगोला उठा लाए थे ।
एक अन्य पुलिसकर्मी ने बताया कि सभी बच्चे एक ही परिवार के थे और यह परिवार पास के ही ओरकजई जनजातीय इलाके से यहां आया है, जहां आर्मी तालिबान से जंग लड़ रही है ।
स्त्रोत : आजतक