माघ कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, कलियुग वर्ष ५११५
आम आदमी पार्टी के सितारे गर्दिश में नजर आ रहे हैं। एक तरफ आप के कानून मंत्री अपने अभद्र व्यवहार को लेकर विवादों में फंस गए हैं। दूसरी तरफ इंडिया अगेंस्ट करप्शन ने आप पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है।
विदेशी महिलाओं के साथ कथित तौर पर अभद्र व्यवहार को लेकर विवादों में फंसे दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती के इस्तीफे को लेकर सियासत लगातार तेज होती जा रही है। आप पार्टी से बगावत करने वाले विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने जहां सोमवार को धरना दिया,
वहीं इंडिया अगेंस्ट करप्शन, भाजपा और कांग्रेस ने भी आम आदमी पार्टी पर हल्ला बोल दिया है।
जबकि राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई रिपोर्ट को आधार बनाकर राष्ट्रपति और उप राज्यपाल को पत्र लिखने का फैसला किया है।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात