Menu Close

घाटकोपर, मुंबईमें १६ फरवरी २०१४ को हिंदू जनजागृति समितिद्वारा हिंदु धर्मजागृति सभाका आयोजन

माघ कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, कलियुग वर्ष ५११५


मुंबई : राष्ट्र एवं धर्मपर होनेवाले आक्रमण रोकने हेतु हिंदुओंमें जनजागृति करनेके लिए घाटकोपर, मुंबईमें १६ फरवरी २०१४ को हिंदू जनजागृति समितिद्वारा हिंदु धर्मजागृति सभाका आयोजन किया गया है । इस धर्मजागृति सभाके निमित्त किया जानेवाला प्रसार तथा धर्मकार्यमें अधिकांश हिंदु संगठन तथा धर्माभिमानी हिंदुओंका सहयोग हो, इस हेतु दत्त मंदिर, पंतनगर, घाटकोपर (पू.) में हिंदुनिष्ठोंकी बैठकका आयोजन किया गया था ।   

   उस समय हिंदू जनजागृति समितिद्वारा श्री. सागर चोपदार तथा श्री. सुमित सागवेकरने बैठकमें उपस्थित हिंदु संगठनोंके प्रतिनिधियोंके सामने हिंदु धर्मजागृति सभाके आयोजनके पीछेकी अपनी भूमिका क्या है, यह स्पष्ट किया । उस समय विहिंप, बजरंग दल, वारकरी संप्रदाय, योग वेदांत समिति, सनातन संस्था इन हिंदु संगठनोंके प्रतिनिधियोंके साथ धर्माभिमानी हिंदु भी अधिक संख्यामें उपस्थित थे । उपस्थित हिंदुनिष्ठोंने बताया कि इस धर्मसभाके प्रसार हेतु स्थान-स्थानपर बैठकोंका आयोजन, हस्तपत्रक, भित्तिपत्रकोंका वितरण एवं अन्य माध्यमोंद्वारा प्रसार किया जाएगा । साथ ही यह हिंदू जनजागृति सभा यशस्वी करनेका निश्चय किया । 

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *