Menu Close

सलमान के बहिष्कार की अपील गलत, इमाम संगठन ने मुस्लिम धर्मगुरुओं को लताड़ा

माघ कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, कलियुग वर्ष ५११५


नई दिल्ली : अखिल भारतीय इमाम संगठन के अध्यक्ष मौलाना उमैर अहमद इलियासी बॉलीवुड स्टार सलमान के हक में सामने आए हैं। उन्होंने सलमान खान के बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के बारे में बयान को लेकर कुछ मुस्लिम धर्मगुरुओं की नाराजगी को खारिज कर दिया। उन्होंने सलमान खान का बहिष्कार किए जाने के ऐलान को अनुचित करार देते हुए कहा है कि सलमान की टिप्पणी को एक भारतीय नागरिक के विचार के तौर पर देखा जाना चाहिए तथा उलेमाओं को ऐसे मामलों में दखल देने से परहेज करना चाहिए। इलियासी ने कहा कि कुछ मुसलमानों के कथित धर्मगुरु अपनी सिय़ासत चमकाने के लिए को गुमराह कर रहे हैं । हम उनकी निंदा करते हैं।

इलियासी ने मंगलवार को कहा, ‘सलमान ने नरेंद्र मोदी के बारे में जो बयान दिया है, उसे एक भारतीय नागरिक के विचार के तौर पर देखना चाहिए। इसको लेकर उनका बहिष्कार करने का ऐलान उचित नहीं है। उलेमाओं को ऐसे मामलों में पड़ने से परहेज करना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘सलमान एक मशहूर अभिनेता हैं और उन्हें देश के सभी तबकों के लोगों ने प्यार दिया है। किसी कलाकार को एक धर्म के दायरे में सीमित करना ठीक नहीं है।’ देश के कुछ मुस्लिम धर्मगुरुओं ने मोदी को लेकर सलमान की ओर से दिए गए बयान पर उनका सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों से बहिष्कार करने का ऐलान किया है।

सलमान ने बीते १४ जनवरी को कर्णावती (अहमदाबाद) में मोदी को ‘ग्रेट मैन’ कहा था। इसके बाद एक टेलीविजन चैनल को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा था कि २००२ के दंगों के लिए मोदी को माफी मांगने की जरूरत नहीं है क्योंकि अदालत से उन्हें क्लीन चिट मिल गई है।

स्त्रोत : निती सेन्ट्रल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *