माघ कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, कलियुग वर्ष ५११५
हिंदुओंपर आक्रमण करनेवाले धर्मांध कभी असुरक्षित हो सकते हैं ?
इसके विपरीत हिंदुओंको हिंदुके असुरक्षित होते हुए भी इस बातपर चुप रहनेवाले कांग्रेसको ही सत्ताच्युत करना चाहिए !
नई दिल्ली – कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को कहा कि अल्पसंख्यकों को खुद को सुरक्षित महसूस करना चाहिए और इसके साथ ही उन्होंने आशा जाहिर की कि सांप्रदायिक हिंसा निवारक विधेयक जल्द पारित हो जाएगा । सोनिया ने राष्ट्रीय वक्फ विकास निगम लिमिटेड के कार्यक्रम के मौके पर कहा, कि मंत्रिमंडल ने सांप्रदायिक हिंसा निवारक विधेयक को मंजूरी दे दी है । मुझे आशा है कि यह संसद में जल्द पारित हो जाएगा ।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, कि अल्पसंख्यकों को सुरक्षित महसूस करना चाहिए और कानून में विश्वास करना चाहिए । हमें उन ताकतों के प्रति हर हाल में सजग रहना है जो देश में धर्मनिरपेक्षता को कमजोर करती हैं । सोनिया ने कहा, कि कानून-व्यवस्था देखने वाली संस्था को यह सुनिश्चित करना होगा कि अगर सांप्रदायिक सद्भभावना को बिगाड़ने का कोई मसला उठा तो उसे फौरन नियंत्रित किया जाए और उसे फैलने नहीं दिया जाए ।
स्त्रोत : आय.बी.एन. खबर