माघ कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, कलियुग वर्ष ५११५
कांग्रेस सरकारद्वारा नितीश्यून्य निर्णय !
पद्मश्री पुरस्कारकी प्रतिष्ठाको न्यून करनेवाले राजनेता !
पणजी – गणतंत्र दिवसके अवसरपर केंद्रकी कांग्रेस सरकारद्वारा समलैंगिक संबधोंका स्पष्ट रूपसे समर्थन करनेवाले एवं स्वयं समलैंगिक संबंध रखनेके विषयमें स्पष्ट रूपसे बतानेवाले गोवाके फैशन डिजाईनर वेंडल रॉड्रीग्सको पद्मश्री पुरस्कारसे सन्मानित किया गया । (क्या विकृतीका समर्थन करनेवाले व्यक्तिको पद्मश्री पुरस्कारसे सन्मानित करनेवाली कांग्रेस सरकारका सिरतो नहीं फिर गया है ? ऐसा कर कांग्रेस सरकारने समलैंगिक संबंधोंको अघोषित रूपसे राज्यमान्यता ही दी है । अतः पद्मश्री पुरस्कारकी प्रतिष्ठा ही न्यून हो गई है, ऐसा कहना अनुचित नहीं होगा । – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात) देशके कुल मिलाकर १०१ पद्मश्री विजेताओंमें वेंडल रॉड्रीग्स एक हैं ।
समलैंगिक संबंधोंका समर्थन करनेवाले व्यक्तियोंका जोश बढेगा ! – डॉ. विल्फ्रेड मिस्किता, भाजप उपाध्यक्ष
पत्रकारद्वारा समलैंगिक संबंधका समर्थन करनेवाले वेंडल रॉड्रीग्सको पद्मश्री पुरस्कार देनेके विषयमें पूछनेपर भाजपाके डॉ.मिस्किताने कहा, ‘’एक गोमंतकीय प्रतिभावंतके रूपमें मैं उनका अभिनंदन करता हूं । एक फैशन डिजाईनरके रूपमें वेंडल रॉड्रीग्सका अच्छा योगदान है । वे समलैंगिक संबंधके समर्थक हैं, इस संदर्भमें मुझे ज्ञात नहीं है । यदि वे होंगे, तो इससे समलैंगिक संबंधका समर्थन करनेवाले व्यक्तियोंका जोश बढेगा ।’’
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात