माघ कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, कलियुग वर्ष ५११५
|
पणजी – अपनी पूर्व सहकर्मी के यौन शोषण के आरोपों से घिरे तहलका पत्रिका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल पर अब गोवा की महिला पुलिस अधिकारी ने उत्पीड़न और धमकी देने का आरोप लगाया है। दूसरी ओर जेल में बंद तेजपाल ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाने वाली महिला पुलिस अधिकारी सुनीता सावंत को इस संबंध में एक चिट्ठी भी लिखी, जिसे सावंत के परिवार ने मीडिया में जारी कर दिया।
चिट्ठी में तेजपाल ने लिखा- अदालत ने मेरी जमानत याचिका खारिज करने की जो वजह रेखांकित की है, उसे देखकर मैं हैरान और परेशान हूं। इसके मुताबिक आपने शिकायत की है कि मैंने आपको धमकाया और आपका उत्पीड़न किया। यह सत्य से कोसों दूर है। उन्होंने आगे लिखा- मैंने चिकित्सीय और मनोवैज्ञानिक जांच में पूरा सहयोग किया और घंटों तक सैकड़ों सवालों का जवाब दिया। मैंने किसी को परेशान नहीं किया। तेजपाल का कहना है कि अदालत ने सुनीता सावंत के आरोपों के कारण ही इस महीने की शुरुआत में उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। गौरतलब है कि तेजपाल पर गोवा में चल रहे यौन शोषण के मामले की जांच सुनीता सावंत ही कर रही हैं।
स्त्रोत : दैनिक भास्कर