Menu Close

दूध में वाशिंग पाउडर पी रहे उत्तर प्रदेश के लोग !

माघ कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, कलियुग वर्ष ५११५ 


नई दिल्ली- अगर आपको पता चले कि जो दूध आप पी रहे हैं, उसमें वाशिंग पाउडर और वाइटनर जैसे खतरनाक पदार्थ की मिलावट की गई है तो शायद आप सिहर जाएंगे। लेकिन उत्तर प्रदेश में यही हो रहा है। यहां की जनता दूध में वाशिंग पाउडर, वाइटनर, चीनी, कार्बोहाइड्रेट, स्टार्च और बाहरी चिकनाई की मिलावट किया गया दूध इस्तेमाल कर रही है। इनमें ज्यादातर मामलों में वाशिंग पाउडर की मिलावट पाई गई है। दूध में मिलावट के करीब डेढ़ हजार मामलों में मुकदमा चल रहा है, लेकिन अभी सजा किसी को नहीं हुई है। डराने और चौंकाने वाले इन तथ्यों की जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किए गए हलफनामे से होती है।

सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका लंबित है जिसमें दूध में मिलावट का मुद्दा उठाया गया है। स्वामी अच्युतानंद तीरथ की ओर से दाखिल जनहित याचिका में मिलावटी दूध की बिक्री रोके जाने की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने गत पांच दिसंबर को उत्तर प्रदेश व अन्य चार राच्यों से मिलावटी दूध के मामलों में की गई कार्रवाई और उसके नतीजे का ब्योरा मांगा था। साथ ही अन्य राच्यों से भी उत्तर प्रदेश व उड़ीसा की तर्ज पर आइपीसी की धारा-२७२ में संशोधन कर मिलावट के अपराध में सजा बढ़ाकर उम्रकैद तक करने पर विचार के लिए कहा था। सुप्रीम कोर्ट के इसी आदेश पर उत्तर प्रदेश ने हलफनामा दाखिल किया है।
मजेदार बात ये है कि सुप्रीम कोर्ट ने मिलावट में उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान करने वाले उत्तर प्रदेश का उदाहरण दिया था। लेकिन उत्तर प्रदेश ने ही मिलावटी दूध में की गई कार्रवाई का ब्योरा देते हुए कोर्ट को यह नही बताया है कि आरोपियों के खिलाफ कानून की किस धारा में कार्रवाई की गई है और उसमें कितनी सजा का प्रावधान है। उप्र ने २०१२ से लेकर नवंबर २०१३  तक का ब्यौरा देते हुए बताया है कि दूध और दुग्ध पदार्थ में मिलावट रोकने के लिए लगातार उपाय होते हैं। छापे मार कर नमूने लिए जाते हैं उनकी जांच होती है। मिलावट पाए जाने पर मुकदमा चलाया जाता है। २०१२-१३ में ४५०३ नमूनों में से १२३७ मिलावटी पाए गए। जबकि ५२ नमूनों में डिटजर्ट, वाइटनर, कार्बोहाइड्रेट, बाहरी चिकनाई की मिलावट पाई गई। २०१३-१४ में ६१३ नमूनों की जांच में १८५  मिलावटी पाए गए, जबकि २२ और नमूनों में मिलावट मिली। हरियाणा व मध्यप्रदेश ने भी मिलावटी दूध का मामला सामने आया है लेकिन यहां वाशिंग पाउडर नहीं मिले हैं।
स्त्रोत : दैनिक भास्कर 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *