Menu Close

फलटनमें हिंदु धर्मजागृति सभाके लिए प.पू. स्वरूपानंद सरस्वती महाराजके आशीर्वाद !

माघ कृष्ण पक्ष चतुर्दशी/अमावस्या, कलियुग वर्ष ५११५ 

`आप उत्साहसे सेवा करें; मेरे आशीर्वाद  निरंतर आपके साथ हैं’ !


 फलटन-सातारा(महाराष्ट्र) – १३ फरवरीको फलटनमें हिंदू जनजागृति समितिद्वारा आयोजित हिंदु धर्मजागृति सभाके लिए कार्यकर्ता प.पू. स्वरूपानंद सरस्वती महाराजके आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु  गए थे ।

उस समय हिंदू जनजागृति समितिके कार्यकर्ताओंको संबोधित कर प.पू. स्वरूपानंद सरस्वती महाराजने ये उद्गार व्यक्त किए कि आप उत्साहसे सेवा करें; मेरे आशीर्वाद निरंतर आपके साथ हैं ।

प.पू.महाराजने आगे बताया, यदि धर्मपर होनेवाले आघातोंपर प्रतिबंध लगाना है, तो हिंदु राष्ट्र स्थापित करनेके प्रयास करने चाहिए । धर्मरक्षा हेतु प्रत्येक हिंदुको उदासीनताका त्याग कर उससे बाहर निकलना चाहिए । हिंदुओंके घरघरमें संस्कृतिकी रक्षा होनी चाहिए । शिक्षणक्षेत्रोंमें हिंदुओंको संस्कार सिखानेकी आवश्यकता है ।

प्रत्येक हिंदुको राष्ट्र एवं धर्मकी रक्षाके लिए अपनी गुणवत्ताका उपयोग करना चाहिए।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *