तहसीलदार को निवेदन देते हुए हिन्दुत्वनिष्ठ
कागल (कोल्हापुर, महाराष्ट्र) – ८ जून को यहां के धर्माभिमानी हिन्दुओं ने तहसीलदार शांताराम सांगडे को निवेदन दिया, जिस में भाजपा को चुनाव से पूर्व दिया श्रीराममंदिर पूर्ण करने का आश्वासन त्वरित पूर्ण करने, राज्य के मराठी विद्यालय में उर्दू न सिखाने तथा पाकिस्तान का उदात्तीकरण करनेवाली ‘जी जिंदगी’ वाहिनी स्थायी रूप से बंद करने की मांगें की गई है । इस अवसर पर श्रीशिवप्रतिष्ठान के सर्वश्री विजय आरेकर, अमोल शाकेकर, स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के चिदानंद पाटिल, प्रमोद आरेकर, हिन्दू जनजागृति समिति के बाबासाहेब भोपळे, संतोष सणगर, दत्तात्रय लायकर, रोहित पाटिल, अक्षय बुरसे, महादेव पुजारी इत्यादि उपस्थित थे ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात