Menu Close

वक्फ बोर्डकी बैठकमें प्रधानमंत्रीके भाषणके समय मुसलमानने ही कांग्रेसके मुसलमान प्रेमकी पोल खो

माघ शुक्ल पक्ष १, अमावस्या, कलियुग वर्ष ५११५

मुसलमानोंके लिए घोषित की गई योजना लागू नहीं करनेका आरोप !

मुसलमानोंके लिए अब्जावधि रुपएकी योजना लागू करनेके पश्चात भी यदि उस राशिसे मुसलमानोंका विकास नहीं होता, तो वह राशि कहां जाती है, इसकी जांच करनी ही चाहिए !

नई देहली – विज्ञान भवनमें वक्फ बोर्डकी बैठकमें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंहके भाषणमें डॉ. फहीम बेग इस मुसलमान व्यक्तिने प्रधानमंत्रीके विरोधमें निषेधकी घोषणा देते हुए कांग्रेसके मुसलमान प्रेमकी पोल खोली । डॉ. बेगने मुसलमानोंके लिए घोषित की गई योजना लागू नहीं होनेका ही आरोप  लगाया है । डॉ. बेगको चुप करनेका प्रयास किया गया; किंतु उसमें असफलता प्राप्त होनेके कारण अंतमें सुरक्षारक्षकोंने उन्हें सभागृहके बाहर निकाला । डॉ. बेगने, अभिव्यक्ति स्वतंत्रताका बहाना बताकर अपने मुंहपर लगाम लगानेके लिए विवश किया जा रहा है’, ऐसा आरोप लगा कर सुरक्षारक्षकोंकी कार्रवाईपर विरोध प्रदर्शित किया । (कहते हैं कि विरोधियोंके विरोधको बलद्वारा रौंदनेवाले कांग्रेसी जनतंत्रका आयोजन करेंगे ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात) डॉ. बेगका कहना था कि यदि विद्यमान योजनाओंकी उचित प्रकारसे कार्यवाही की जाएगी, तो नई योजनाएं बनानेकी आवश्यकता ही नहीं होगी । अल्पसंख्यकोंका विकास नहीं हुआ है । प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह तथा कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी मेरे परिवादकी ओर गंभीरतासे ध्यान देंगे ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *