Menu Close

समितिके संकेतस्थलसे प्रेरणा लेकर राष्ट्रप्रेमियोंद्वारा ‘राष्ट्रध्वजका सम्मान करें’ आंदोलन

माघ शुक्ल पक्ष १, कलियुग वर्ष ५११५

हिंदू जनजागृति समितिके संकेतस्थलको भेंट देनेवाले राष्ट्राभिमानियोंद्वारा अभिनंदनीय एवं तत्पर कृत्य !

लिस अधीक्षक श्री. मिंज, उनके समक्ष श्री. तपन कुमार एवं पासमें श्री. बुद्धीनाथ पाल (छायाचित्रमें )

लिस अधीक्षक श्री. मिंज, उनके समक्ष श्री. तपन कुमार एवं पासमें श्री. बुद्धीनाथ पाल (छायाचित्रमें )

जमशेदपुर – २६ जनवरीके निमित्त ‘राष्ट्रध्वजका सम्मान करें’ आंदोलनके संदर्भमें जानकारी मिलते ही आमरापारा, दुमका तथा झारखंडके समितिके संकेतस्थलको भेंट देनेवाले श्री. तपन कुमारने राष्ट्रीय हिंदु आंदोलनके माध्यमसे अन्य ४ सहयोगियोंको साथ लेकर स्थानीय पुलिस थानेमें पुलिस अधीक्षक रणजित मिंजको  निवेदन दिया । इस अवसरपर बबलू मंडल, स्थानीय प्रभारी विहिंप; श्री. बुद्धीनाथ पाल, लुखीराम देवरा एवं शामसुंदर भगत आदि राष्ट्राभिमानी उपस्थित थे । विशेषतः श्री. तपन कुमारने संकेतस्थलको भेंट देनेके ३ दिन पश्चात ही यह कृत्य किया । उन्होंने समितिके सदस्योंसे कहा कि यह कार्य नहीं, अपितु मेरा कर्तव्य है ।

समितिके संकेतस्थलको भेंट देनेवाले छत्तीसगड, जगदलपुरके एक धर्माभिमानी श्री. धीरज दासको पता चला कि राष्ट्रीय हिंदु आंदोलनके अंतर्गंत स्थानीय विद्यालयोंमें छात्रोंका प्रबोधन किया जा रहा है । तत्पश्चात श्री. दासने २६ जनवरीको ‘स्थानीय धर्म सेवा’ संगठनके कार्यकर्ताओंको मिलकर मार्गपर बिखरे ध्वज एकत्रित कर उन्हें स्थानीय पुलिस थानेमें जमा करनेका नियोजन किया ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *