Menu Close

बांग्लादेशी घुसपैठियों को रोकने से अनेक प्रश्न मिट सकेंगे ! – श्री. मुरली मनोहर शर्मा, भारत रक्षा मंच, ओडिशा

श्री. मुरली मनोहर शर्मा, महासचिव, भारत रक्षा मंच, ओडिशा

बांग्लादेशी घुसपैठियों की समस्या बडी मात्रा में बढ रही है । उनके माध्यम से बडी मात्रा में आतंकवाद भी बढ रहा है । आज भारत में ५ कोटि बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं । यह समस्या इतनी बढ गई है कि घुसपैठ रोकी नहीं गई तो भारत का पुनः एक बार विभाजन हो सकता है । ये घुसपैठिए उनके लिए एक स्वतंत्र भूखंड की मांग भी कर सकते हैं । बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण चोरी तथा अन्य समस्याएं भी बढ रही हैं । इसलिए बांग्लादेशी घुसपैठियों को रोकने से अनेक प्रश्न मिट सकते हैं । साध्वी प्रज्ञासिंह ठाकुर को कारागृह में अनंत यातनाएं दी गर्इं । महिला होते हुए भी पुरुष पुलिसकर्मियों ने उनकी मारपीट की । इस मारपीट में वह प्रचंड घायल हो गई हैं । जिस समय उनसे मिलने हेतु कोई सिद्ध नहीं था, उस समय मैंने श्री. अनिल धीर तथा श्री. सूर्यकांत केळकर जी के साथ साध्वीजी से भेंट की । ऐसी स्थिति में भी साध्वीजी ने कहा कि ‘केवल मेरे लिए आप किसी से कुछ न कहें । पहले राष्ट्र का विचार करें ।’ यह देश साधू-संतों के आशीर्वाद और त्याग के माध्यम से चल रहा है । वर्तमान शासन भी संतों के आशीर्वाद से ही चयनित हुआ है, यह भी हमें ध्यान में रखना चाहिए ।

हमने स्वा. सावरकर जयंती और छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती भी मनाई है । जिन्हें दो आजीवन कारावास मिले, ऐसे स्वा. सावरकर के समान व्यक्तित्व भारत में ही नहीं अपितु विश्व में एकमात्र है । भाषण के प्रारंभ में श्री. शर्माजी ने भगवान श्रीकृष्ण और प.पू. डॉक्टरजी के चरणों में कृतज्ञता व्यक्त की ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *