Menu Close

सपा नेता ने रेप कर बनाया MMS, दूसरे से कराई शादी !

माघ शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, कलियुग वर्ष ५११५


रेप के बाद रिश्तेदार से कराई शादी

गोरखपुर – एक महिला ने सपा नेता के खिलाफ दुष्कर्म कर एमएमएस बनाने का मामला दर्ज कराया है। नेता ने पुलिस से शिकायत करने पर एमएमस सार्वजनिक करने की धमकी दी थी। बाद में उसने दबाव डालकर पीड़िता की शादी अपने रिश्तेदार से करा दी।

डीआईजी के निर्देश पर पुलिस ने सपा अल्पसंख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह घटना उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की है।

रेप के बाद बनाया MMS

तिवारीपुर निवासी महिला निजी बीमा कंपनी की एक अधिकारी है। उसका कहना है कि जनवरी २०१३ में उसकी मुलाकात खूनीपुर के शाहिद लतीफ से हुई थी। एक दिन शाहिद लतीफ अपने रिश्तेदार समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष शादाब आलम और दोस्तों के साथ उसके ऑफिस पहुंचा।

उसने बताया कि कुछ देर बातचीत के बाद वे उसे अपने साथ कार में ले गए। रास्ते में नशीला पदार्थ सुंघाकर उन्हें बेहोश कर दिया और किसी मकान में ले जाकर दुराचार किया। होश में आने पर जब इसकी शिकायत पुलिस से करने की बात कही तो आरोपियों ने एमएमएस दिखाया और उसे इंटरनेट पर डालकर बदनाम करने की धमकी दी। धमकी और दबाव बनाकर उसकी शादी शाहिद लतीफ से करा दी गई।
जिससे कराई शादी, उसके कई महिलाओं से संबंध
शादी के बाद जब पीड़िता लतीफ के घर पहुंची तो पता चला कि शाहिद की पहले भी शादी हो चुकी है और कई महिलाओं से उसके संबंध हैं। इसका विरोध किया तो चार माह पूर्व उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया।

महिला ने बुधवार को डीआईजी से मिलकर अपनी बात रखी। डीआईजी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने शाहिद लतीफ, शादाब आलम समेत पांच लोगों के खिलाफ दुराचार, धमकी और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

'बेबुनियाद हैं सभी आरोप'

सपा नेता शादाब आलम ने बताया कि उसके रिश्तेदार शाहिद लतीफ की शादी महिला से हुई थी। दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसकी शिकायत महिला थाने पर की गई थी।

रिश्तेदार होने के नाते वह भी शाहिद के साथ महिला थाने गए थे। इसी रंजिश में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। उनकी तो महिला से शादी में और थाने पर ही मुलाकात हुई है। उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं।

स्त्रोत : अमर उजाला 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *