Menu Close

वैष्णो देवी मंदिर में ४३ किलो नकली सोना और ५७००० किलो नकली चांदी चढ़ाई

माघ शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, कलियुग वर्ष ५११५

जम्मू – श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने ४३ किलो सोना और ५७००० किलो नकली चांदी चढ़ाई है । सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत दी गई अर्जी से इस जानकारी का खुलासा हुआ है ।

कटरा कस्बे के समीप स्थित तीर्थस्थल में पिछले पांच वर्षों के दौरान चढ़ाए गए १९३.५ किलो सोना और ८१६३५ किलो चांदी के बारे में आरटीआई से जानकारी मांगी गई थी । तीर्थस्थल प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी एम. के. भंडारी ने बताया कि चढ़ावे में ४३ किलो सोना और ५७८१५ किलो चांदी नकली पाई गई है ।

उन्होंने बताया कि हमने चढ़ावे में आए कीमती धातुओं को सिक्के में ढालने के लिए सरकार के पास भेजा था । इन सिक्कों को श्रद्धालु यादगार के तौर पर खरीदते हैं ।

उन्होंने कहा कि कुछ श्रद्धालुओं ने संभवत: शुद्धता की जांच किए बगैर ही सोने और चांदी की खरीदारी की होगी । श्री माता वैष्णो देवी मंदिर को देश के पवित्रतम स्थलों में गिना जाता है । पिछले वर्ष मंदिर में एक करोड़ श्रद्धालुओं ने दर्शन किया था ।

 

स्त्रोत : आज तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *